15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दो भाइयों को लगा करंट, एक की मौत, भतीजी भी झुलसी

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

सागर

Rizwan ansari

Jun 18, 2025

sagar
sagar

थाना क्षेत्र के ग्राम रेवझा पिपरिया में घर पर लोहे की चद्दर चढ़ाते समय दो भाई करंट की चपेट में आ गए। आवाज सुन भतीजी बचाने आई तो उसने भी करंट लगा। घटना में एक भाई की मौत हो गई। वहीं दो झुलसे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया है, पुलिस के अनुसार, फरियादी हीराबाई पटेल निवासी रेजा पिपरिया ने बताया कि घर पर बेटा राजू पिता दुर्गाप्रसाद पटेल उम्र 40 साल और भाई अमन पटेल घर के नीचे तरफ छाया बनाने के लिए लोहे का चद्दर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान लोहे की चद्दर घर के ऊपर से निकले बिजली तार के संपर्क में आ गई। जिससे चद्दर में करंट फैला और राजू व अमन चपेट में आ गए। करंट लगने से अमन उछलकर जमीन पर गिरा और राजू लोहे की चद्दर पर गिर गया। आवाज सुन नेहा पटेल बचाने के लिए आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। घटना देख दामोदर पटेल मौके पर पहुंचे और बिजली बंद कर उन्हें बचाया। तत्काल रहली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर बसंत नेमा ने राजू पटेल को मृत घोषित कर दिया। अमन पटेल और नेहा पटेल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।।।