2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक के साथ दो बदमाशों ने दिया कट्टे की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम

आरोपी गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हैं आदतन अपराधी

2 min read
Google source verification
Two miscreants along with a young man committed robbery at knife point.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीना. सिविल कोर्ट में पेशी करने आए एक युवक के साथ दो बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया और लूट का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि आशीष पिता घूमन अहिरवार (25) निवासी शिवाजी वार्ड 22 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी करने आया था, जब वह वापस जाने लगा तो कोर्ट के बाहर दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और कट्टा अड़ाकर अमन अहिरवार, यश प्रजापति ने युवक से 4750 रुपए छीन लिए। इसके अलावा उसका पर्स भी छीन लिया, जिसमें युवक के दस्तावेज रखे थे। जब आशीष ने इसका विरोध किया तो अमन और यश ने उसके साथ मारपीट भी कर दी। पुलिस ने आरोपियों से कट्टा जब्त कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

गैंगवार जैसी स्थिति बनाने की फिराक में थे आरोपी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बदमाश कोर्ट के बाहर काफी देर से खड़े थे और गैंगवार करने की फिराक में थे। कोर्ट परिसर में पुलिसकर्मी होने के कारण आरोपी काफी देर तक आशीष के बाहर आने का इंतजार करते रहे। यदि समय रहते मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो आरोपी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।

इनकी रही अहम भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित एसआइ लखन राज, एसआइ शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक गौतम शर्मा, देवेंद्र सिंह, जागेश्वर, सुरेंद्र सिंह, आरक्षक देवेंद्र यादव, प्रेमजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपसिंह, लोकेंद्र यादव, संदीप, अमनदीप, मंगल सिंह, सतीश शर्मा, सुभाष, जितेन्द्र चंद्रवंशी की अहम भूमिका रही।

आरोपी अमन का आपराधिक रिकॉर्ड

25 नवंबर 2019 - 294, 323, 506, 34

15 सितंबर 2021 - 294, 323, 506

28 सिंतबर 2021 - 294, 323, 324, 327, 506

1 मई 2022 - 294, 323, 324, 506, 34

14 जून 2022 - 294, 323, 324, 506, 34

17 जून 2022 - 363, 366(ए), 376, 376(2)(एन), 376(3)

27 मई 2023 - 294, 323, 324, 506, 34

20 जुलाई 2023 - 190, 294, 323, 327, 34,

29 अगस्त 2023 - 25, 27 आर्म्स एक्ट

11 नवंबर 2023 - 294, 324, 327, 506

22 अक्टूबर 2024 - 309(6) बीएनएस

आरोपी यश का आपराधिक रिकार्ड
वर्ष 2020 - 188, 269
वर्ष 2022 - 336, 427, 25, 27 आम्र्स एक्ट
वर्ष 2023 - 294, 323, 324, 34, 506, 25(1) आर्म्स एक्ट
वर्ष 2023 - 294, 323, 506
वर्ष 2024 - 34(1) आबकारी एक्ट
वर्ष 2024 - 309(6) बीएनएस