
Union demonstrated against the arbitrary orders of the Railway Board
बीना. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने एआइआरएफ के आह्वान पर रनिंग स्टाफ पर हो रहे अत्याचार एवं रेलवे बोर्ड के मनमाने आदेशों का विरोध जताया। सोमवार को मुख्य शाखा, लोको शाखा के पदाधिकारी और रेल कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए लोको पायलेट लॉबी के सामने धरना, प्रदर्शन किया।
रेल कर्मचारियों द्वारा रनिंग रुम में मोबाइल जमा करना व रनिंग रुम से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने का विरोध किया। साथ ही एसपीएडी प्रकरणों में रेलवे बोर्ड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने, ओवर हावर्स ड्यूटी बंद करने, सीएलआइ कैडर में लीव रिजर्व एवं सप्ताहिक विश्राम देने, प्रत्येक केस में सीएलआइ को प्रताडि़त करना बंद करने, ब्रीथ एनालाइजर मशीनों को हटाने, सभी कर्मचारियों को ओवर टाइम, नाइट ड्यूटी एवं अन्य भत्तों का समय पर भुगतान करने की मांग की है। धरना प्रदर्शन में मुख्य शाखा सचिव संतोष सैनी, लोको शाखा सचिव जॉर्ज सैम्युल, केजे जैदी, आरके जैन, नवनीत, राहुल बुंदेला, शशिभूषण, रवि प्रजापति, पवन, भूपेंद्र, बीएल मीना, अमित, आकाश, जोगिंदर, अमृत, जीडी शर्मा, रोहित, अशोक, नंदलाल, राजेंद्र, मुकेश, दीपक और रनिंग स्टाफ, गार्ड स्टाफ, मेमू कार शेड स्टाफ आदि शामिल हुए।
Published on:
20 Mar 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
