
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
बीना. भानगढ़ थानांतर्गत जौध गांव में सोते समय रिश्ते के साले ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी, घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे भानगढ़ पुलिस ने मुंगावली से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह जीजा व साले की पत्नी के बीच हो रही बात के बाद शंका होना बताया जा रहा है।
दरअसल 19 नवंबर को नंदराम पिता पूरन आठिया निवासी पड़रिया थाना सानौधा, अपने फूफा ससुर की तेरहवीं में शामिल होने के लिए जौध गांव आया था। रात में वह साले की पत्नी से बात कर रहा था, जिसे साले ने देखा और उसे कुछ शंका हुई, जबकि आरोपी की पत्नी ने बताया कि वह सामान्य बात कर रहे थे। रात में नंदराम अपने बच्चों के साथ सो गया और उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी। रात करीब एक बजे तुलाराम पिता हल्काई चढ़ार (28) कुल्हाड़ी लेकर आया और जीजा के सिर में दे मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद आरोपी अपना मोबाइल घर में ही रखकर भाग गया, ताकि पुलिस उस तक न पहुंच पाए। आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई, जो मुंगावली में मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने में इनकी रही अहम भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में भानगढ़ थाना प्रभारी पीडीएसपी शिखा भलावी, एसआइ सतेन्द्र सिंह भदौरिया, कंजिया चौकी प्रभारी सत्यव्रत धाकड़, सिरचौंपी चौकी प्रभारी हरीसिंह तोमर, एएसआइ जमनाप्रसाद रजक, आरक्षक अजय रघुवंशी, दीपक यादव की अहम भूमिका रही।
Published on:
28 Nov 2023 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
