
Waterfall of Rahatgarh natural
राहतगढ़. जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राहतगढ़ से भोपाल जाने वाले मार्ग पर स्थित जिले का इकलौता पर्यटन स्थल वाटरफॉल है। यहां मनमोहक छटा को देखने के लिए प्रकृति प्रेमी और सैलानी दूर-दूर से आते हैं। यहां जिलेभर के आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी पिकनिक व सैर सपाटा करने आ चुके हैं। इसके बावजूद अव्यवस्थाओं को हमेशा नजर अंदाज करते रहते है जिससे यह स्थल पर्यटन घोषित होने से आज भी अछूता बना हुआ है।
वर्ष 1984 में तत्कालीन जिला कलेक्टर पीआर राघवन् द्वारा जलप्रपात के मनमोहक स्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने इसको व्यवस्थित कराने के लिए एक मास्टर प्लान भी तैयार किया। जिससे यहां आने-वाले सैलानियों से शासन को लाभ मिलने लगा था। उन्होंने वाटरफॉल पर विश्रामगृह, चिडिय़ाघर, सौन्दर्यकरण के लिए फव्वारा, सुलभ शौचालय, बगीचा, बच्चों के लिए झूले, फूल फुलवारी, पिकनिक स्थल के लिए अलग-अलग छतरीनुमा बैठक स्थान तैयार कराए।
उनका स्थानांतरण होने के साथ ही सौन्दर्यकरण को ग्रहण लगता गया और अब वाटरफॉल की स्थिति दयनीय हो गई है। सुरक्षा व अनदेखी के चलते निर्माण किए गए स्थानों की तोड़-फोड़ कर दी। जिससे अब यह स्थान वीरान जैसा नजर आने लगा है। लोगों ने बताया कि प्रशासन यदि इस स्थान को विकसित करने के लिए प्रयास करे तो वाटरफॉल पर्यटक स्थल घोषित किया जा सकता है। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे साथ ही शासन को भी अतिरिक्त आय होने लगेगी।
वाटरफाल में शराबियों जमावड़ा
वाटरफाॅल का स्थान को वर्षो पहले जबलपुर निवासी के जल समाधि लेने पर उसकी मॉं ने संगमरमर की शिला पर लिखवाया था कि यह स्थान देवतुल्य है इसका सम्मान करना कि अपमान’ परन्तु असामाजिक तत्वों के द्वारा वह पत्थर तोड़ दिया गया और अब वाटरफाल का स्थान असामाजिक तत्वों, शराबियों व कपल्सों के जोड़ों का अड्डा बना हुआ है जबह-जगह शराब के जाम झलकते है तो जहॉ पर आये दिन छुट-पुट मारपीट की घटनायें व लड़ाई-झगड़ा की शिकायतें सुनने को मिलती है। यह वही वाटरफाल है जहां अब तक ना जाने कितने लोगों की जल समाधि हो चुकी है फिर भी प्रशासन अपने लापरवाही पूर्वक कार्यशैली अपनाए हुये है । अगर प्रशासन इस ओर अपना ध्यान केन्द्रित करता है तो राहतगढ़ को वाटरफाल पर्यटक स्थल घोषित करवा कर व्यवस्थाओं पर ध्यान दे तो वाटरफाल का स्थल में सुधार होने से यहॉं के बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा और शासन के लिए एक आय का स्त्रोत साबित होगा ।
Published on:
10 Aug 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
