19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे गेट बंद होने पर अधिकारियों ने वैकल्पिक रास्ता बनाने किया निरीक्षण

खिमलासा रोड पर चल रहा है ओवरब्रिज का निर्माण

less than 1 minute read
Google source verification
When the railway gate was closed, the officials inspected to make an alternative route.

बरदौरा रोड पर बने अंडरब्रिज का निरीक्षण करते अधिकारी

बीना. खिमलासा रोड पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है और जल्द ही रेलवे का कार्य शुरू होना है, जिसमें एक पिलर गेट पर आने से गेट बंद हो जाएगा। गेट बंद होने पर वाहनों को निकालने के लिए वैकल्पिक रास्ता अधिकारी तलाश रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम देवेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने पीडब्ल्यूडी ब्रिज विभाग सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बरदौरा रोड पर बने अंडरब्रिज का निरीक्षण किया। यहां से तीन मीटर हाइट तक के वाहन निकल सकते हैं, जिससे स्कूल बस, यात्री बस आदि वाहन निकल जाएंगे। यदि यहां से वाहन निकाले जाएंगे, तो रेलवे गेट के बाजू से रोड बनाया जाएगा। दूसरी तरफ कटरा मंदिर के पास से रोड बना हुआ है। इसके अलावा छोटे वाहनों के लिए साईंधाम कॉलोनी के पास से अंडरब्रिज पहले से ही चालू है।

भारी वाहनों के लिए रहेगा अलग रुट
मालथौन तरफ से आने और जाने वाले भारी वाहनों को आगासौद, कंजिया रोड से निकाला जाएगा, जो रोड सीधा खिमलासा से जुड़ा है। रिफाइनरी के सभी वाहन भी इसी रुट से जाएंगे, जिससे शहर में जाम जैसी स्थिति निर्मित न हो।