27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : कॉलेजों में guest faculty को महीनेभर में मिलेगी अच्छी खबर, उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा

सागर में कॉलेज के शुभारंभ अवसर पर कहा- सहायक प्राध्यापकों के 2300 पद पीएससी से भरे जाएंगे।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Aakash Tiwari

Nov 22, 2017

minister jaibhan singh pawaiya in sagar

minister jaibhan singh pawaiya in sagar

सागर. प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा देने के लिए दृढ़ संकल्पित है, जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो। सरकार इस दिशा में कई कदम उठा रही है। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने बुधवार को मकरोनिया में शासकीय महाविद्यालय के शुभारंभ अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।
उच्च शिक्षा मंत्री पवैया ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार कोई कमी नहीं छोडऩा चाहती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित में मेधावी विद्यार्थी योजना लागू की है। इसके तहत मेधावी विद्यार्थियों की फीस सरकार द्वारा भरी जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। सरकार ने कई बुनियादी फैसले लिए हैं। सभी शासकीय महाविद्यालयों के भवनों पर राष्ट्रध्वज रोज फहराने का निर्णय लिया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद एवं बाबा साहब अंबेडकर के चित्र लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। बीए, बीएससी एवं बीकॉम के पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त किया गया है।

मंत्री पवैया ने कहा कि विद्यार्थी जिंदगी को उत्सव का रूप दें। व्यक्तित्व का विकास कर अपना कॅरियर बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि अतीत को पढ़ो, वर्तमान को गढ़ो फिर आगे बढ़ो। इस पर अमल करें। मकरोनिया महाविद्यालय यहां के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी सौगात है। यहां के लिए कुल 38 पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही सहायक प्राध्यापकों के 2300 पद पीएससी से भरे जाएंगे। यह भी कहा कि अतिथि विद्वानों को निश्चित वेतनमान को लेकर महीनेभर में अच्छी खबर मिलेगी। प्रदेश में सकल पंजीयन अनुपात तेजी से बढ़ रहा है। विद्यार्थी कौशल विकास के लिए भी लगातार प्रयास जारी हैं।

कार्यक्रम में विधायक नरयावली प्रदीप लारिया, नगर पालिका अध्यक्ष मकरोनिया सुशीला रोहित, उपाध्यक्ष मणिलता सिंह, श्री शैलेष केशरवानी, सुधीर यादव, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।