15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्रवाई के बाद चौबीस घंटे में फिर जस का तस हो गया अतिक्रमण, शहर में लगातार कार्रवाई की है जरूरत

मुख्य मार्गों सहित, बाजार, वार्डों में फैला है अस्थायी अतिक्रमण

less than 1 minute read
Google source verification
कच्चा रोड पर फैला अतिक्रमण

कच्चा रोड पर फैला अतिक्रमण

बीना. शहर में अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार को नपा, पुलिस और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की थी और सामान जब्त कर जुर्माना वसूला था। कार्रवाई के चौबीस घंटे के भीतर ही फिर अतिक्रमण जस का तस नजर आने लगा था।
शहर के मुख्य मार्ग सहित मुख्य बाजार, कच्चा रोड पर अस्थायी अतिक्रमण पैर पसार रहा है और यह समस्या एक दिन की कार्रवाई में खत्म नहीं हो सकती है, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जरूरत है। शनिवार को कुछ स्थानों पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन दूसरे दिन ही सुबह वहां फिर दुकानदारों ने सामान फैला लिया था, जिससे वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। कच्चा रोड भी अतिक्रमण की चपेट में है, जहां अस्थायी शेड लगाकर बाहर तक दुकानों का सामान फैला हुआ है, जबकि यहां यातायात का दबाव रहता है। बड़ी बजरिया, सुपर मार्केट की सड़कें अतिक्रमण के चलते संकरी गली बन गई हैं, जिससे बाइक क्रॉस करने में भी परेशानी होती है।
वाहन खड़े करने नहीं जगह
अतिक्रमण के चलते मुख्य मार्गों पर बाइक खड़े करने के लिए भी जगह नहीं मिलती है, क्योंकि आधी सड़क तक सामान फैला रहता है और फिर मजबूरी में सड़क पर बाइक खड़ी करनी पड़ती है। यदि अस्थायी अतिक्रमण हटा दिया जाए, तो पार्किंग की समस्या कुछ हद तक हल हो सकती है।
वर्ष 2020 में हुई थी कार्रवाई
वर्ष 2020 में तत्कालीन एसडीएम केएल मीणा द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई थी और सभी जगह से अस्थायी शेड गायब हो गए थे। सड़कें चौड़ी नजर आने लगी थीं। बड़ी बजरिया के मुख्य मार्ग में जहां बाइक नहीं निकल पाती थी, वहां से कार निकलने के लिए रास्ता हो गया था, लेकिन इसके बाद कार्रवाई ना होने से फिर स्थिति जस की तस हो गई है।