3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुलसाने वाली धूप में एक घड़ा पानी के लिए एक किमी पैदल चल रहीं महिलाएं, तब बुझ पा रही प्यास

प्यास बुझाने पानी की व्यवस्था करने पंचायत से गुहार लगा रहे ग्रामीण, कुआं से पाइप डालने पंचायत ने भेजा है प्रस्ताव।

less than 1 minute read
Google source verification
Women walking one kilometer in the scorching sun to get a pitcher of water

दोपहर में पानी भरकर लाती महिलाएं

बीना. देहरी पंचायत में आने वाले देहरी चक्क टोला में एक माह से जल संकट है। एक-एक घड़ा पानी लाने के लिए गांव की महिलाओं को बस्ती से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। 46 डिसे तापमान में महिलाएं पानी भरने मजबूर हैं। चक्क टोला के लोगों ने पानी की व्यवस्था के लिए पंचायत से गुहार लगाई है।
झुलसा देने वाली धूप में पानी भरने जा रही महिलाओं ने बताया कि गांव के हैंडपंप और कुआं एक माह पहले सूख चुके हैं। बस्ती के पास एक भी जलस्रोत नहीं है, जिससे एक किमी दूर खेत में बने कुआं से पानी लाना पड़ रहा है। कीर्ति बाई ने बताया कि जिस तपती दोपहरी में लोग घरों से बाहर कदम नहीं रखते हैं, ऐसी धूप में उन्हें पानी लेने जाना पड़ रहा है। चक्क टोला में रहने वाले करीब 100 परिवारों के सामने भीषण जल संकट है। इस संकट से निपटने के लिए वह अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक पानी का इंतजाम नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से करीब 1200 मीटर की दूरी पर एक कुआं है, जिसमें पर्याप्त पानी है। इस कुआं में अस्थायी तौर पर मोटर डालकर बस्ती के लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है, बावजूद इसके शासन स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

जनपद को प्रस्ताव भेजा है
देहरी सरपंच रघुराज सिंह का कहना है कि चक्क टोला में पानी की व्यवस्था करने पंचायत से प्रस्ताव भेजा गया है। जनपद से स्वीकृति मिलने पर कुआं से बस्ती तक पाइप लाइन डाली जाएगी, जिससे जल संकट दूर हो जाएगा।

आया है प्रस्ताव
देहरी पंचायत से पाइप लाइन डालने के लिए प्रस्ताव आया है, प्रस्ताव पर जल्द अमल कर देहरी चक्क टोला की पेयजल समस्या दूर की जाएगी।
राजेश पटैरिया, सीइओ, जनपद पंचायत, बीना