सागर. पदमाकर सभागार में गुरुवार को संपूर्ण विश्व के स्वास्थ्य और कल्याण की कामना के साथ योग शिविर शुरु हुआ। योग अभ्यास प्रशिक्षण शिविर योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में हुआ। मुख्यअतिथि विधायक शैलेंद्र जैन व भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी थे। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के योगाचार्य भगत सिंह , बीजेपी उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता, रविशंकर स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रताप तिवारी, संस्था के बीडीसाहू, संयोजक सुबोध आर्य , अध्यक्ष राम नारायण यादव सहित स्कूली विद्यार्थी और योग संस्थाओं से जुड़े लोग शामिल हुए।