24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना भर्ती में आए युवकों का उत्पात, आंगनबाड़ी केन्द्र के तोड़े ताले, ठंड से ठिठुरे तो फूंकी कॉपी-किताबें

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 26 अक्टूबर से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुरैना, दतिया, अशोकनगर, टीकमगढ़ व दमोह जिले के अभ्यर्थियों को  सेना में भर्ती होने का मौका दिया गया है।

3 min read
Google source verification

image

Khandwa Online

Oct 30, 2015

demo pic

demo pic

(फोटो कैप्शन:स्कूल के भवन पर चढ़े युवकों को खदेड़ती पुलिस।)

सागर।सेना में भर्ती होने आए युवकों ने बुधवार रात ठंड से बचने के लिए विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन के ताले तोड़कर उनमें कब्जा जमा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अलाव जलाने के लिए विद्यालयों में रखी किताब-कॉपियों व फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने खदेड़ा
बोर्ड व दीवारों पर अपशब्द भी लिख दिए। सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ा। इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत की गई है। विद्यालयों में शिक्षण कार्य ठप हो गया है तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों से भी बच्चों को वापस लौटा दिया गया।

(स्कूल में युवाओं द्वारा फूंकी गईं किताबें।)

क्या है मामला
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 26 अक्टूबर से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुरैना, दतिया, अशोकनगर, टीकमगढ़ व दमोह जिले के अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती होने का मौका दिया गया है। लेकिन सेना व स्थानीय प्रशासन द्वारा आवेदकों के ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

(उत्पात में आंगनबाड़ी भवन का ताला तोड़कर )

ताला नहीं टूटा तो दरवाजे ही तोड़ डाले
पहले दिन से ही आवेदक कॉलेज के आसपास खुले में रात बिताकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बुधवार को अचानक हुई बरसात से ठंड बढ़ गई। ठंड से बचने के लिए आवेदकों ने कॉलेज मार्ग स्थित शासकीय भवनों को निशाना बनाया और ताले तोड़कर उन पर कब्जा कर लिया। जिन भवनों का ताला नहीं टूटा उनके दरवाजे व खिड़कियों को तोड़ डाला।

बर्तन गायब किए, पर्दे भी ले गए अभ्यर्थी
शासकीय विद्यालयों में संचालित एमडीएम योजना की रसोई व आंगनबाड़ी केन्द्रों में रखे बर्तन आदि गायब हैं। ठंड से बचने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा निकाले गए पर्दे आदि भी नहीं मिल रहे हैं। प्राथमिक शाला बहेरिया में पदस्थ सुनीता त्रिवेदी ने बताया कि एमडीएम की रसोई में रखे घी व तेल के डिब्बे भी गायब हैं।

(दरवाजा भी तोड़ दिया गया।)

दीवारों पर लिखे अपशब्द
अभ्यर्थियों ने चूल्हे को भी नुकसान पहुंचाया है। यहीं संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 17 व महाविद्यालय मार्ग स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में भी जमकर उत्पात मचाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा सिंह, प्रभा चौरसिया ने कहा कि योजनाओं के फ्लैक्स, अनौपचारिक शिक्षा की किताबें गायब हैं। माध्यमिक शाला के शिक्षक एसके तिवारी, मनीषा आदर्श ने बताया कि हैंडपंप तोडऩे के साथ ही ब्लैकबोर्ड व दीवारों पर अपशब्द लिखे गए हैं।

(भर्ती में आए युवकों ने भवन में भी जमकर तोडफ़ोड़ की।)

3394 दौड़े, 179 पास
सेना भर्ती रैली के चौथे दिन गुरुवार को टीकमगढ़ व अशोकनगर जिलों से आए 3394 आवेदकों ने दौड़ लगाई जिसमें 179 सफल रहे। वहीं पांचवें दिन मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के 4288 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। एक नवंबर तक चलने वाली भर्ती प्रक्रिया में दतिया, दमोह के अभ्यर्थियों को भी अलग-अलग दिनों में बुलाया गया है।

सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले आवेदकों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। कॉलेज मार्ग पर अस्थायी पंडाल बनाए गए हैं। आवेदकों ने शासकीय भवनों में तोडफ़ोड़ की है, इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।
आर रमेश, कर्नल, भर्ती रैली प्रभारी

ये भी पढ़ें

image