अभ्यर्थियों ने चूल्हे को भी नुकसान पहुंचाया है। यहीं संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 17 व महाविद्यालय मार्ग स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में भी जमकर उत्पात मचाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा सिंह, प्रभा चौरसिया ने कहा कि योजनाओं के फ्लैक्स, अनौपचारिक शिक्षा की किताबें गायब हैं। माध्यमिक शाला के शिक्षक एसके तिवारी, मनीषा आदर्श ने बताया कि हैंडपंप तोडऩे के साथ ही ब्लैकबोर्ड व दीवारों पर अपशब्द लिखे गए हैं।