29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर सक्रांति पर आज एेसे करेंगे स्नान ताे जीवन की नैया हाे जाएगी पार

मकर सक्रांति पर आज प्रयाग राज कुंभ इलाहाबाद में जुटेंगे देश-दुनिया के लाेग आज बन रहे शुभ याेग सूर्य नारायण को ओम घृणि सूर्याय नमः मंत्र से हाेगा उद्धार

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

मकर सक्रांति

सहारनपुर। इस बार प्रयाग राज इलाहाबाद में महाकुंभ आयाेजन की वजह से देश-दुनिया में मकर संक्राति पर्व का इंतजार हाे रहा था। साेमवार आज मकर सक्रांति पर्व है। वेद पुराणाें के अनुसार मकर सक्रांति को ब्रह्म मुहूर्त में जागकर सूर्योदय से पूर्व ही स्नान करने से फल प्राप्त हाेते हैं। आचार्य पंडित राेहित वशिष्ठ के अनुसार मकर सक्रांति किए गए स्नान, दान, जप, हवन व अनुष्ठान आदि का 100 गुना अधिक फल प्राप्त होता है । मकर सक्रांति के लिए विशेष रूप से गंगा जी का तट, प्रयागराज एवं गंगासागर यह तीन स्थान विशेष महत्वपूर्ण है। इन तीनों स्थानों में से किसी एक स्थान पर जाकर स्नान दान करने का विशेष फल प्राप्त हाेता है। अगर आप इन तीर्थ स्थलाें पर नहीं पहुंच पाए हैं ताे इन तीनाें तीर्थ स्थानाें का स्मरण करते हुए पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान की जिए इस तरह किए गए स्नान से भी पूरा ही फल प्राप्त हाेता है।

एेसे करें घर पर स्नान

मकर सक्रांति स्नान आप 15 जनवरी काे घर भी कर सकते हैं। घर पर स्नान करने से पहले एक लोटे में पहले थोड़ा गंगाजल व तिल डालें फिर उस लोटे को शुद्ध जल से भर कर लोटे को दाहिने हाथ से ढककर गंगा यमुना गोदावरी सरस्वती नर्मदा सिंधु कावेरी आदि नदियों का आवाहन करें। नदियों का आवाहन करके उस जल से स्नान करें। स्नान करने के पश्चात धुले हुए वस्त्र पहनकर पूजा घर में आकर के श्री गणेश, श्री सूर्य देव, श्री विष्णु, श्री शिव व मां भगवती आैर दुर्गा को प्रणाम करें। नवग्रह को प्रणाम करें आैर फिर सूर्य नारायण को अर्घ्य दें। सूर्य नारायण को चढ़ाए जाने वाले जल में लाल सिंदूर ,लाल फूल ,साबुत चावल एवं थोड़ा गुड डालकर सूर्य नारायण को ओम घृणि सूर्याय नमः इस मंत्र से तीन बार अर्घ्य प्रदान करें ।