
saharanpur incidant
सहारनपुर।
हरियाणा से हरिद्वार जल लेने जा रहे कावड़ियाें से भरा ट्रक यहां हाईवे पर पलट गया। इस दुर्घटना में 32 कावंड़ियें घायल हाे गए। सभी घायलाें काे उपचार के लिए आन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर चाेटें देखते हुए चिकित्सकाें ने 12 काे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकाें ने दाे कावड़ियाें की हालत गंभीर हाेने की आशंका जताई है। सीएमआे बीएस साेढी का कहना है कि घायलाें काे प्राथमिक उपचार दे दिया गया हैं अब सभी तरह के खतराें की पड़ताल की जा रही है।
चीख पुकार से गूंज उठा दुर्घटनास्थल
यह दुर्घटना सहारनपुर-दिल्ली राेड पर जंधेड़ी फाटक के पास हुई। अस्पताल में उपचार करा रहे घायल कावंड़ियाें ने बताया कि दुर्घटना के समय अधिकांश कावंड़ियां साेए हुए थे। कैंटर रफ्तार पर थी अचानक माेड़ पर बाईक सवार काे बचाने के लिए संतुलन बिगड़ गया आैर गाड़ी पलट गई। गाड़ी के पलटते ही दुर्घटनास्थल चीख पुकाराें की आवाज से गूंज उठा। आसपास के लाेग आैर राहगीर इकट्ठा हाे गए आैर एक-एक करके घायलाें काे बाहर निकाला। थाेड़ी ही देर में एम्बूलेंस भी पहुंच गई। घायलाें काे एम्बूलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से कई काे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ेंः श्रावण मास में एेसे करेेंगें भाेलेनाथ की पूजा ताे हर इच्छा हाेगी पूरी
एक ही गांव के रहने वाले सभी घायल
सभी कांवड़ियाें हरियाणा के जज्जर जिले के गांव गाैरिया के रहने वाले हैं। सभी मिनी ट्रक में सवार हाेकर हरिद्वार जा रहे थे। नानाैता के पास इन्हाेंने हाईवे पर सुबह एक ढाबे पर नाश्ता किया था आैर यहां से चलने के कुछ ही देर बाद जंधेड़ी फाटक के पास इनका कैंटर पलट गया।
इन्हे आई हैं अधिक चाेटें
घायल कावंड़ियाें में जिन कावड़ियाें काे अधिक चाेटें आई हैं उनकी संख्या 12 बताई जा रही है।
1 साेमवीर पुत्र सुखबीर 18 वर्ष
2 नरेश पुत्र सत्यपाल 19 वर्ष
3 परविंद्र पुत्र महावीर 23 वर्ष
4 साेनू पुत्रज दलवीर 25 वर्ष
5 सचिन पुत्र करण सिंह 21 वर्ष
6 रजनीश पुत्र रणवीर 25 वर्ष
7 विनम पुत्र विद्याधर 18 वर्ष
8 सुमित पुत्र धर्मेंद्र 19 वर्ष
9 अजय पुत्र सहदेव 25 वर्ष
10 प्रतीक पुत्र मदनपाल 14 वर्ष
11 रवि पुत्र रणवीर 23 वर्ष
12 सुमित पुत्र धर्मेंद्र 19 वर्ष
13 साेमवीर 18 वर्ष
Published on:
07 Aug 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
