
उत्तर प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद आम जनता और व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं। इसका खुलासा नगर निगम की कार्रवाई में हुआ है। नगर निगम की टीम ने जनता रोड स्थित एक दुकान और चिलकाना में एक गोदाम पर छापा मारकर करीब 433 क्विंटल से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग बरामद किए हैं। छापेमारी के बाद सारे माल को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही व्यापारियों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन है और इसका इस्तेमाल करने वाले या बेचने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। सहारनपुर नगर आयुक्त गजल भारद्वाज के अनुसार, उन्हें शिकायत मिली थी कि चक हरेटी में पराग डेरी के पास एक गोदाम में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उतारी जा रही है, जिसे बेचे जाने की योजना बनाई जा रही है।
मुखबिर से मिली थी ट्रक अनलोड की सूचना
उन्होंने बताया कि मुखबिर ने बताया था कि एक ट्रक माल आया है, जिसे अनलोड किया जा रहा है। इसी सूचना पर प्रवर्तन दल प्रभारी बीएस नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके से करीब 430 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने पॉलीथिन को जब्त करते व्यावारी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
चिलकाना के गोदाम में भी छापेमारी
इसी तरह चिलकाना रोड स्थित एक गोदाम पर भी प्रवर्तन दल ने छापेमारी करते हुए करीब 311 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है। गोदाम मालिक पर भी 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
Published on:
17 Sept 2022 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
