
सनोज हत्याकांड में बढ़ी पुलिस की सक्रियता, कईयों को लिया हिरासत में शुरू हुई पूछताछ
सहारनपुर।
कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव करौंदी से एक पलायन की घटना सामने आई है। इस गांव से एक पूरे परिवार ने पलायन कर दिया। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने इस परिवार के लड़के की सरियाें से पिटाई की थी और अब आराेपी हमलावर पीड़ित परिवार के सदस्यों को मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे थे। पूरे परिवार के गांव से पलायन कर जाने की इस घटना से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने परिवार के सदस्यों से मिलकर गांव वापस लौटने की बात कही है। पुलिस ने इस परिवार काे यह भी भरोसा दिलाया है कि पूरे परिवार को उनके पैतृक गांव में सुरक्षित माहौल दिया जाएगा लेकिन फिलहाल परिवार के सदस्यों ने गांव वापस लौटने से इंकार कर दिया है। इस पूरे परिवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में शरण मिली है।
छेड़छाड़ की घटना है पलायन की वजह
पलायन की यह घटना एकाएक सामने नहीं आई। आरोपों के मुताबिक 3 माह से यह परिवार गांव के ही कुछ दबंग लोगों से परेशान है। पीड़ित परिवार के मुताबिक 3 माह पहले 6 जनवरी को गांव के ही कुछ युवकों ने स्कूल जा रही इस परिवार की बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी और जब लड़की के भाई अनुज शर्मा ने इस घटना का विरोध किया तो आरोपी युवकों ने अनुज पर सरियों से हमला बोल दिया। उस दौरान अनुज की बेरहमी से पिटाई की गई थी और इस हमले में अनुज की कई हड्डियां टूट गई थी जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था और इस घटना के बाद पीड़ित अनुज के भाई त्रिलोक चंद ने किसी गांव के तीन भाई अजीत, गौरव, सचिन और विजय के अलावा दो भाई सतपाल व ज्वाला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि बाकी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी । अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस नामजद आरोपियों में से कुछ आरोपियों को रियायत देने की काेशिश में है और नाम निकालने की तैयारी की जा रही है। आरोप यह भी है कि इस घटना के आरोपी और उसके परिवार के लोग अब पीड़ित परिवार पर मुकदमे में फैसले का दबाव बना रहे हैं और बार बार धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने अपना मुकदमा वापस नहीं लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। पीड़ित परिवार के मुताबिक इसी डर से उन्होंने गांव से पलायन कर दिया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपने घर का सारा सामान भरकर वह फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव करौंदी में चले गए हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों का यह भी कहना है कि उन्होंने सहारनपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी इस पूरे मामले की शिकायत की थी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी अब यह परिवार इब्राहिमपुर के रहने वाले केहर सिंह, धर्मपाल और सरदार सिंह आदि ने इस परिवार को गांव में शरण दी है।
क्या कहते हैं अफसर
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि 3 महीने पहले जो घटना हुई थी उसमें निष्पक्ष जांच चल रही है दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था बाकी की जांच कराई जा रही है परिवार किन कारणों से गांव से पलायन कर गया इसके लिए परिवार से बात की जा रही है गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और परिवार को दोबारा इसी गांव में लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं
Published on:
15 Apr 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
