Accident : सहारनपुर के देवबंद में गोपाली चौकी के पास एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार बाप बेटी की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल है। दुर्घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि मरने वाला परिवार का अकेला मुखिया था अब पत्नी और अन्य बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा।
मुजफ्फरनगर के गांव खुड्डा का रहने वाला सद्दाम अपनी दो बेटियों को साथ लेकर बाइक से तल्हेड़ी बुजुर्ग आ रहा था। रास्ते में गोपाली पुलिस चौकी के पास एक पिकअप ट्रक ने इन्हे अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में सद्दाम और इसकी चार वर्षीय बेटी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में पुलिस और अन्य लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक पिता और बेटी की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने इन्हे मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल सद्दाम की पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पत्नी को भी गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। इस दुर्घटना के बाद सद्दाम का आधा परिवार सद्दाम और इसकी मृत बेटी को दफन करने की तैयारी में लगा हुआ है और बाकी का परिवार गंभीर रूप से घायल पत्नी का इलाज कराने में लगा हुआ है। इस तरह दुर्घटना के बाद से सद्दाम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Published on:
13 Jun 2025 10:59 pm