
यह पहला मौका नहीं जब तस्करों ने पुलिस से बचने को कुछ नया किया हो, इससे पहले भी तस्करों ने किए हैं चौंकाने वाले कारनामे
सहारनपुर। रेप के आरोप में सहारनपुर जेल में बंद एक बंदी न्यायालय की हवालात से फरार हो गया। पुलिस इसे जेल से पेशी पर न्यायालय लेकर पहुंची थी। जब हवालात से बंदियों को वापस जेल ले जाया जा रहा था तो इसी दौरान फिल्मी अंदाज में शौकीन नाम का एक आराेपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस को जब रेप के आरोपी के फरार होने की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कचहरी के आसपास के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई और सघन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। हवालात से फरार हुआ आरोपी किस रास्ते से भगा यह तक पुलिस पता नहीं लगा सकी। बताया जा रहा है कि आराेपी शौकीन ने पुलिसकर्मियों से टॉयलेट जाने की बात कही। हवालात में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे टॉयलेट जाने की अनुमति दे दी। आराेपी छत पर टॉयलेट करने गया और वहीं से दीवार फांदकर फरार हाे गया।
जब इस बात का पता चला तो हड़कंप मच गया। पहले तो पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी और खुद ही तलाश करते रहे लेकिन जब उन्हें लगा कि मामला उनके हाथ से निकल गया है तो उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया गया। एसपी सिटी विनीत भटनाकर ने बताया कि, फरार हुए आरोपी के खिलाफ काेतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस लापरवाही पर हवालात की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की रिपाेर्ट उच्च अधिकारियों काे भेज दी है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने फरार हुए आरोपी शौकीन की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित की हैं। फरार आराेपी, शौकीन सरसावा का रहने वाला है। इसके घर पर भी पुलिस लगा दी गई है।
एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि जल्द फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम में जिन भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर होगी उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 Mar 2020 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
