22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर : पुलिस काे चकमा देकर रेप का आराेपी हवालात से फरार, मचा हड़कंप

Highlights रेप के आरोपी को पुलिस जेल से न्यायालय में पेशी पर लाई थी। न्यायालय की हवालात से आराेपी काे पुलिस काे चकमा देकर फिल्मी अंदाज में फरार हाे गया।

2 min read
Google source verification
यह पहला मौका नहीं जब तस्करों ने पुलिस से बचने को कुछ नया किया हो, इससे पहले भी तस्करों ने किए हैं चौंकाने वाले कारनामे

यह पहला मौका नहीं जब तस्करों ने पुलिस से बचने को कुछ नया किया हो, इससे पहले भी तस्करों ने किए हैं चौंकाने वाले कारनामे

सहारनपुर। रेप के आरोप में सहारनपुर जेल में बंद एक बंदी न्यायालय की हवालात से फरार हो गया। पुलिस इसे जेल से पेशी पर न्यायालय लेकर पहुंची थी। जब हवालात से बंदियों को वापस जेल ले जाया जा रहा था तो इसी दौरान फिल्मी अंदाज में शौकीन नाम का एक आराेपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों की ऐसी होली पहले कभी नहीं देखी होगी, जश्न देखकर आप भी कहेंगे 'वाह’

पुलिस को जब रेप के आरोपी के फरार होने की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कचहरी के आसपास के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई और सघन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। हवालात से फरार हुआ आरोपी किस रास्ते से भगा यह तक पुलिस पता नहीं लगा सकी। बताया जा रहा है कि आराेपी शौकीन ने पुलिसकर्मियों से टॉयलेट जाने की बात कही। हवालात में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे टॉयलेट जाने की अनुमति दे दी। आराेपी छत पर टॉयलेट करने गया और वहीं से दीवार फांदकर फरार हाे गया।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जब इस बात का पता चला तो हड़कंप मच गया। पहले तो पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी और खुद ही तलाश करते रहे लेकिन जब उन्हें लगा कि मामला उनके हाथ से निकल गया है तो उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया गया। एसपी सिटी विनीत भटनाकर ने बताया कि, फरार हुए आरोपी के खिलाफ काेतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस लापरवाही पर हवालात की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की रिपाेर्ट उच्च अधिकारियों काे भेज दी है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने फरार हुए आरोपी शौकीन की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित की हैं। फरार आराेपी, शौकीन सरसावा का रहने वाला है। इसके घर पर भी पुलिस लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें: एक्सईएन के निलंबन और एफआईआर के खिलाफ अभियंताओं ने ऊर्जा मंत्री की बैठक का किया बहिष्कार, आश्वासन पर माने

एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि जल्द फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम में जिन भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर होगी उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।