9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी के कार्यकर्ता की हत्या के बाद बढ़ा बवाल,चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

सहारनपुर तनाव : परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है साथ ही 50 लाख के मुआवज़े की मांग की है।

2 min read
Google source verification
saharanpur

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला एक बार फिर हिंसा और बवाल को लेकर सुर्खियों में है। एक साल पहले महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर मचे बवाल की चिंगारी अभी शांत ही नहीं हुई थी की इस बार भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की गोली मार कर हत्या से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। हालात बिगड़े उससे पहले ही प्रशासन सतर्क हो गया है। इलाके में अनिश्चित काल के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें:सच साबित हो रही मौसम विभाग की भविष्यवाणीः 13 मई तक कभी भी आ सकती है बड़ी तबाही

दरअसल घटना रामनगर की है जहां भीम आर्मी का आरोप है कि इलाके में पहले से ही तनाव का माहौल है बावजूद सत्ता के दबाव में प्रशासन ने महाराणा प्रताप की जयंती पर पर जुलूस निकालने की अनुमति दे दी। भीम आर्मी का कहना है कि राजपूत समुदाय के लोग अनुमति मिलने के बाद से हाथ में हथियार लेकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। तभी विवादित स्थल पर अज्ञात बंदूकधारियों ने जिला अध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बादसचिन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सचिन की हत्या की खबर जैसे ही फैली भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं मे जिला अस्पताल को घेर लिया और प्रशासन के खिलाफ नारेजबाजी की।

यह भी पढ़ें: कैराना सीट कब्जाने के लिए भाजपा की यह खास रणनीति, विपक्ष को पता लगेगा तो होश खो बैठेगा

घटना के बाद प्रशासन की हाथ पांव फूल गए किसी अनहोनी होने से पहले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं आने जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है। साथ ही बढ़ते तनाव को देखते हुए फौरन भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी, आरएएफ़ को तैनात कर दिया गया और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई।वहीं प्रदर्शन कर रहे घरवालों का कहना है कि भगवा पट्टे पहने बाइक सवारों ने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है साथ ही 50 लाख के मुआवज़े की मांग की है। हालांकि पुलिस कप्तान बबलू कुमार मामले को संदिग्ध बताया हैं। उन्होंने कहा कि परिजन सही घटनास्थल नहीं बता पा रहे हैं। पूरी जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: नूरपुर उपचुनाव में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष के प्रोग्राम में खाने को लेकर अफरा-तफरी, देखें वीडियो

आपको बता दें कि एक साल पहले भी महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर साहरनपुर में जातीय हिंसा हुई थी। राजपुत और दलित समाज के बीच भीषण बवाल देखने को मिला था। जिसकी वजह से जान-माल का भी भारी नुकसान हुआ था। लेकिन एक सचिन वालिया की हत्या से एख बार फिर इलाके में माहौल गरमा गया है।

यह भी देखें: भीम आर्मी के कार्यकर्ता की हत्या के बाद सहारनपुर में तनाव |