
royal wedding
सहारनपुर। auli में अपने बेटाें की शाही अंदाज में शादी करके लाैटे NRI अजय गुप्ता और इनके भाई अतुल गुप्ता ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वहां की काेर्ट का धन्यवाद किया है।
अपने शहर सहारनपुर पहुंचे अजय गुप्ता ने उत्तराखंड के CM चीफ मिनिस्टर त्रिवेंद्र सिंह रावत uttrakhand CM Trivendra Singh Rawat और काेर्ट COURT का धन्यवाद किया। वह बाेले कि, उत्तराखंड के सीएम का धन्यवाद इसलिए क्याेंकि उन्हाेंने बहुत सहयाेग किया और काेर्ट का धन्यवाद इसलिए क्याेंकि काेर्ट की ओर से एक गाइड लाइन इस समाराेह काे लाेकर जारी की गई। जिसके बाद सभी सजग हाे गए सचेत हाे गए। ऐसा हाे सकता था कि अगर काेर्ट काेई गाइड लाइन जारी नहीं करता ताे शायद समाराेह में आने वाले लाेग इतने सचेत ना हाेते और हमसे भी काेई त्रुटि रह जाती लेकिन काेर्ट की गाईड लाईन आने के बाद समाराेह में पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया। काेई ऐसा कार्य नहीं किया गया है जिससे पर्यावरण काे नुकसान पहुंचे या पर्यावरण प्रभावित हाे।
समाराेह के बाद स्थानीय लाेगाें से मिला गुप्ता परिवार
एक प्रशन के जवाब में अजय गुप्ता ने बाेले कि, ''मैं यह कहूंगा कि इस समाराेह काे लेकर औली के लाेग बेहद खुश थे, स्थानीय लाेगाें ने शादी समाराेह में भी जमकर हिस्सा लिया'' बाेले कि, मैं खुद गांव के लाेगाें के पास गया और उनके बीच जाकर गुप्ता परिवार काे अच्छा लगा। अजय गुप्ता ने यह भी कहा कि, गुप्ता परिवार औली के समाराेह काे लेकर बेहद खुश है।
शाही शादी का अवशिष्ट हटाने काे पांच दिन रहेगी टीम
अजय गुप्ता ने कहा कि, हमने पर्यावरण और साफ सफाई का बहुत ही ध्यान रखा है। शादी समाराेह के बाद वहां पर काेई गंदगी या कूड़ा नहीं रहेगा। वहां पर एक टीम माैजूद है। अगले पांच दिनाें तक यह टीम साफ सफाई का ही काम करेगी और काेई भी अवशिष्ट या कूड़ा वहां नहीं बचेगा। काेर्ट के आदेशाें का पूरा पालन किया जाएगा।
ताे 200 कराेड़ खर्च नहीं हुए शादी समाराेह में!
एक सवाल के जवाब में अजय गुप्ता ने कहा कि शादी समाराेह में इतना पैसा खर्च नहीं हुआ जितनी चर्चाएं हैं। 200 कराेड़ रुपये की चार्चाएं पुष्ट नहीं हैं। समाराेह में काफी कम खर्च हुआ है। उन्हाेंने यह भी कहा कि औली काे इसलिए चुना गया था क्याेंकि यह आध्यात्मिक और प्राकृतिक दाेनाें ही रूप से धनी जगह है। इस शादी का बजट कितना था और अनुमान के रूप में कितना खर्च हुआ हाेगा इस सवाल का उन्हाेंने काेई जवाब नहीं दिया।
Updated on:
26 Jun 2019 06:31 am
Published on:
25 Jun 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
