टिकटाें काे बंटवारे काे लेकर समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, प्रदेश ही नहीं पूरे देश के राजनीतिक दलाें की निगाह अब अखिलेश आैर मुलायम सिंह के अगले कदम पर है। कुछ इस घमासान काे फैमिली ड्रामा बता रहे हैं ताे कुछ सपा में पड़ी दरार, लेकिन क्या आपने यह भी साेचा है कि अखिलेश यादव ने अपने अलग प्रत्याशियाें की जाे सूची जारी की है वह गठंधन की आेर इशारा करती है।