
देवबंद. मायके से भाई के साथ बाइक पर ससुराल जा रही विवाहिता की ओवर लोड ट्रक की चपेट में आकर कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए पंचनामा कराकर शव को अपने साथ ले गए। गांव सांपला खत्री निवासी मोहर्रम की पत्नी परवीन (45) अपने मायके गांव अमरपुर गढ़ी से सोमवार को अपने भाई सनव्वर के साथ बाइक पर आ रही थी। इसी दौरान जब वह त्रिवेणी शुगर मिल स्थित तिराहे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे गन्ने से भरे दस टायरा ट्रक की चपेट में आकर गिरी परवीन के सिर पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक चढ़ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, मृतका का भाई सनव्वर मामूली रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़ फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी में भिजवाया। दुर्घटना की सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजनों ने पुलिस से बिना किसी कार्रवाई किए शव देने के लिए गुहार लगाई तो पुलिस ने शव का पंचनामा कर बिना पोस्टमार्टम के ही शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर अपने साथ चले गए।
Published on:
20 Jan 2020 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
