31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 में पशु डेयरियों को दिखाया जाएगा शहर से बाहर का रास्ता, अभियान तेज

Highlights दो डेयरी संचालकों पर लगा जुर्माना आज से अभियान हाेगा तेज

less than 1 minute read
Google source verification
डेयरी हटाने की कार्यवाई पड़ी सुस्त

डेयरी हटाने की कार्यवाई पड़ी सुस्त

सहारनपुर Saharanpur नव वर्ष 2020 के पहले दिन ही सहारनपुर नगर निगम ने शहर से पशु डेयरियों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। पहले दाे दिन 2 पशु डेयरियों को शहर से बाहर किया गया है और दो अन्य पर जुर्माना लगाया गया है जबकि 3 से अधिक को नोटिस भेजे गए हैं।

Smart City स्मार्ट सिटी सहारनपुर से सभी पशु डेरियां बाहर होनी हैं। इस अभियान को तेज कर दिया गया है। शहर में चल रही डेयरियों को चिन्हित करने के लिए रिटायर्ड कर्नल बीएस नेगी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। इस टीम ने बुधवार को नरेश कुमार की milk पशु डेयरी को खाली कराया। नरेश ने 8 बसों के साथ दूध की डेयरी चलाई हुई थी। नरेश के अलावा 7 भैंस व चार गाय के साथ पशु डेयरी चला रहे राजेश कुमार की डेरी को भी खाली कराया गया है।
इस कार्रवाई के साथ ही सहारनपुर स्मार्ट सिटी में पशु डेयरी चला रहे सभी संचालकों को चेता दिया गया है कि वह खुद ही अपनी डेयरियों को शहर से बाहर ले जाएं वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नए साल के पहले 2 दिनों में नरेश चंद हेमराज अमरीश मनोज राजवीर शिव कुमार व प्रदीप समेत अन्य कुछ लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह अपनी पशु डेरियां तुरंत शहर के बाहर ले जाएं।

यह भी पढ़ें: नए साल पर सहारनपुर में किसान की गोली मारकर हत्या