29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में उठेगा आशुताेष शर्मा की माैत का मामला, 50 लाख मुआवजे की मांग

अचानक फटे बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर घायल हुए आशुताेष शर्मा की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। इस घटना काे लेकर सभी को दुख है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo6098181071976901376.jpg

saharanpur

सहारनपुर ( Saharanpur news in hindi ) आशुताेष शर्मा की माैत का मामला विधानसभा में उठेगा। अचानक फटे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे आशुतोष की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। रविवार को उसका शव सहारनपुर पहुंचा ताे हर काेई दुखी हाे गया।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध हालात में मौत के बाद तीन दिन तक ससुराल में रखी रही लाश

इस घटना के बाद आशुताेष के परिजनाें से मिले नगर विधायक संजय गर्ग ने उन्हे सात्वान दी। रानी बाजार के रहने वाले आशुताेश शर्मा समेत कई लाेग कुछ दिन पहले जनकपुरी थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से झुलस गए थे। इस ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई थी।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पुलिस पर हमला, महिलाओं ने सिपाही के कपड़े फाड़े

घटना में गंभीर रूप से झुलसे आशुतोष का पिछले कई दिनाें से चंडीगढ़ में उपचार चल रहा था। अब नगर विधायक संजय गर्ग ने इस घटना के लिए बिजली विभाग काे जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के परिजनाें काे 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नाैकरी दिलाए जाने की मांग की है। उन्हाेंने यह भी कहा है कि वह इस मुद्दे काे विधानसभा में भी उठाएंगे।

यह भी पढ़ें: जानिए, डॉ गोपालदास नीरज के बारे में, जिन्हें आज भी बॉलीवुड में किया जाता है याद

पूर्व विधायक राजीव गुंबर भी आशुताेष शर्मा के परिजनाें से मिले और आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भराेसा दिलाया। इस घटना से पूरे शहर के लाेग दुखी हैं और बिजली विभाग के खिलाफ लाेगाें का गुस्सा है। लाेग इस घटना के लिए बिजली विभाग का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।