
saharanpur
सहारनपुर ( Saharanpur news in hindi ) आशुताेष शर्मा की माैत का मामला विधानसभा में उठेगा। अचानक फटे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे आशुतोष की इलाज के दाैरान माैत हाे गई। रविवार को उसका शव सहारनपुर पहुंचा ताे हर काेई दुखी हाे गया।
इस घटना के बाद आशुताेष के परिजनाें से मिले नगर विधायक संजय गर्ग ने उन्हे सात्वान दी। रानी बाजार के रहने वाले आशुताेश शर्मा समेत कई लाेग कुछ दिन पहले जनकपुरी थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास स्थित एक ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से झुलस गए थे। इस ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई थी।
घटना में गंभीर रूप से झुलसे आशुतोष का पिछले कई दिनाें से चंडीगढ़ में उपचार चल रहा था। अब नगर विधायक संजय गर्ग ने इस घटना के लिए बिजली विभाग काे जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के परिजनाें काे 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नाैकरी दिलाए जाने की मांग की है। उन्हाेंने यह भी कहा है कि वह इस मुद्दे काे विधानसभा में भी उठाएंगे।
पूर्व विधायक राजीव गुंबर भी आशुताेष शर्मा के परिजनाें से मिले और आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भराेसा दिलाया। इस घटना से पूरे शहर के लाेग दुखी हैं और बिजली विभाग के खिलाफ लाेगाें का गुस्सा है। लाेग इस घटना के लिए बिजली विभाग का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Updated on:
19 Jul 2020 08:34 pm
Published on:
19 Jul 2020 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
