
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
सहारनपुर। दिल्ली में कथित रूप से संत रविदास मंदिर को हटाए जाने के विरोध में भीम आर्मी मंगलवार आज सहारनपुर में जुलूस निकालने जा रही है। भीम आर्मी के पदाधिकारी हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर इकट्ठा होंगे और यहां से दिल्ली रोड स्थित कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचेंगे।
हालांकि भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कहा है कि वह अपने मुंह पर पट्टी बांधकर रखेंगे और हाथ पर काली पट्टी बांधकर शांति पूर्वक जुलूस निकाला जाएगा। बावजूद इसके पूरे जिले में पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। जुलूस वाले मार्ग पर पीएससी बल के साथ-साथ पैरामिल्ट्री फोर्स लगाई गई है।
दिल्ली में संत रविदास मन्दिर को कथित रूप से हटाए जाने के विरोध में भीम आर्मी पूरे देश में विरोध कर रही है। पिछले दिनों दिल्ली में भीम आर्मी पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। वहां वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई थी। आग लगा दी गई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर समेत उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब मन्दिर को अपने पुराने स्थान पर स्थापित कराए जाने के साथ-साथ भीम आर्मी पदाधिकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि दिल्ली में उनके जितने भी समर्थक और भीम आर्मी के कार्यकर्ता पदाधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं उनको भी रिहा किया जाए।
इसी कड़ी में आज मंगलवार को सहारनपुर में भीम आर्मी माैन जुलूस निकालेगी। इसकी घोषणा 2 दिन पहले ही भीम आर्मी की ओर से कर दी गई थी। भीम आर्मी पदाधिकारियों ने कहा है कि यह जुलुस शांतिपूर्वक है भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया का कहना है कि संवैधानिक कार्य में ही भीम आर्मी अपनी लड़ाई लड़ेगी किसी भी तरह का कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाएगा जो संविधान के विरुद्ध हो।
Published on:
27 Aug 2019 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
