2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानाें के लिए बड़ी खबर, गागनाैली चीनी मिल बंद अब इनकी बारी

- सहारनपुर में बंद हाेने लगी चीनी मिलें - गागनाैली चीनी मिल हाे गई है बंद - इसी सप्ताह बंद हाे जाएगी गागलहेड़ी मिल

2 min read
Google source verification
kisan

chini mill

सहारनपुर। गन्ना किसानों के लिए बड़ी खबर है। सहारनपुर मंडल में चीनी मिलों का बंद होना शुरू हो गया है। गुरुवार आज रात पहली चीनी मिल गगनोली बंद होने जा रही है। मिल प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि उनके क्षेत्र का गन्ना खत्म हो चुका है और अब पेराई के लिए चीनी मिल के पास पर्याप्त गन्ना नहीं पहुंच रहा है। इस कारण इस चीनी मिल को बंद किया जा रहा है। बता दें कि इसी सप्ताह अगले 2 से 3 दिन में गागलहेड़ी चीनी मिल भी बंद होने जा रही है। सहारनपुर मंडल में कुल 17 चीनी मिलें हैं। इनमें सहारनपुर में 6 चीनी मिल हैं मुजफ्फरनगर में आठ चीनी मिल हैं और शामली में तीन चीनी मिल हैं। इसी महीने कम से कम चार चीनी मिल बंद हो सकती हैं। जिन किसानों ने अभी तक अपना गन्ना नहीं काटा है या जिन किसानों का बचा हुआ है उन्हें सलाह दी जाती है कि वह समय से अपने गन्ने की कटाई करके चीनी मिल को पहुंचा दें। अगर आपको पर्चियां नहीं मिल रही है तो इसके लिए आपको सोसायटी के सचिव से संपर्क करना होगा और अगर आप की पर्चियां खत्म हो चुकी हैं तो आपको कंट्रोल फ्री पर्ची मिलेगी। अपनी फसल कटवाने के बाद गन्ना किसान सचिव से संपर्क कर कटे हुए गन्ने के अनुसार पर्ची प्राप्त कर सकेंगे और अपना गन्ना तुलवा सकेंगे।


बढ़ सकती हैं गन्ना किसानों की मुश्किलें
सहारनपुर मंडल में इस बार भी गन्ना किसान पक्षियों को लेकर परेशान रहे हैं और अब गेहूं की फसल की कटाई भी शुरू हो चुकी है। गेहूं की फसल की कटाई के बीच जिस तरह से चीनी मिलों का बंद होना शुरू हो गया है तो ऐसे में गन्ना किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और उन्हें गर्मी के इस मौसम में गन्ने की छुड़ाई के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि वेस्ट में इन दिनों मजदूर नहीं मिल रहे हैं और ज्यादातर मजदूर गेहूं की कटाई में लगे हुए हैं।


क्या कहते हैं अफसर
गन्ना उपायुक्त डॉ दिनेश्वर मिश्र का कहना है कि सभी सोसाइटी के सचिवों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में जाकर गन्ना किसानों से बात करें और यदि कहीं गन्ना किसानों को पर्चियों में किसी भी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो उन्हें कंट्रोल फ्री पर्ची मुहैया कराएं उन्होंने यह भी कहा कि जब तक किसानों का पूरा करना नहीं चला जाता तब तक चीनी मिलें चलती रहेंगी। यह अलग बात है कि चीनी मिलों का बंद होना शुरू हो गया है और गुरुवार को पहली चीनी मिल सहारनपुर में बंद हो गई है गागलहेड़ी चीनी मिल भी अगले 3 दिन बाद बंद हो जाएगी और जा रही है कि सीमा कम से कम चार चीनी मिल बंद हो सकती हैं।

जानिए कौन सी मिल चीनी मिल कब हो रही है बंद
गागलहेड़ी चीनी मिल इसी सप्ताह बंद हो जाएगी
देवबंद चीनी मिल के 15 मई तक बंद होने की आशंका जताई जा रही है
नानौता चीनी मिल के साथ मई तक बंद होने की आशंका जताई जा रही है।
सरसावा चीनी मिल के 6 मई तक बंद होने की आशंका जताई जा रही है।
रोहाना चीनी मिल के 31 मई तक बंद होने की आशंका जताई जा रही है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App