
up cm yogi adityanath
सहारनपुर। युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जुलाई माह के अंत में सरकार 75 हजार कराेड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इसका सीधा फायदा युवाओं काे मिलेगा। प्रदेश में पांच लाख युवाओं के लिए राेजगार सृजन हाेगा। नई नाैकरियां मिलेगीं।
सीएम ने कहा कि, बीते वर्ष के दौरान हम लोग प्रदेश में एक लाख करोड़ से ऊपर का निवेश कराने में सफल रहे हैं। 75 हजार करोड़ का निवेश जुलाई माह के अंदर हम कराने जा रहे हैं। इससे करीब पांच लाख युवाओं काे राेजगार मिलेगा। कानून व्यवस्था को फोकस करते प्रदेश सरकार जैसे आगे बढ़ी है उसका परिमाण है कि आज देश और दुनिया का हर बड़ा निवेशक प्रदेश के अंदर निवेश करने का इच्छुक है।
2022 तक सबका हाेगा अपना घर
प्रदेश के अंदर 24 लाख आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्तमान में हम लोग बना रहे हैं जिसमें ज्यादातर पूरे हो चुके हैं और उन कार्यक्रमों को और तेजी के साथ आगे बढ़ाने का प्रधानमंत्री जी ने लक्ष्य दिया है। 2022 तक उस हर परिवार को आवास उपलब्ध कराने का जिसके पास अपना व्यक्तिगत आवास नहीं है।
Published on:
30 Jun 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
