30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIdeo कमल संदेश यात्रा में जब सांसद आैर विधायक लेकर निकले बाइक ताे दिखा कुछ एेसा नजारा

सहारनपुर में कमल संदेश यात्रा बाइक रैली में एेसे निकले भाजपाई सड़के हाे गई जाम

2 min read
Google source verification
saharanpur news

VIdeoःकमल संदेश यात्रा में जब सांसद आैर विधायक लेकर निकले बाइक ताे दिखा कुछ एेसा नजारा

सहारनपुर। कमल संदेश यात्रा में शनिवार काे पूरा शहर थम सा गया। बड़ी संख्या में पूरे जिले से भाजपाई इस कमल संदेश यात्रा में शामिल हाेने के लिए पहुंचे। इस संदेश यात्रा में मुख्य रूप से सांसद राघव लखन पाल शर्मा, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम के अलावा देवबंद विधायक ब्रजेश सिंह आैर विधायक देवेंद्र निम आैर पूर्व विधायक मनाेज चाैधरी सभी बाइक आैर स्कूटी पर सवार हाेकर निकले। इस संदेश यात्रा के जरिए लाेकसभा चुनाव की तैयारियाें में जुटने का आह्वान किया गया।

यह खबर भी पढ़ें इसे पढ़ने के लिए ब्लू लाईन पर टच करें किन्नराें ने अधेड़ काे पिलाई नशीली चाय आैर काट दिया उसका प्राईवेट पार्ट, चाैंका देने वाली है वजह आई सामने

गांधी पार्क से शुरू हुई संदेश यात्रा काेर्ट राेड हाेते हुए सांसद राघव लखन पाल शर्मा के आवास के सामने साउध सिटी मैदान में पहुंची। इस कमल संदेश यात्रा की तैयारी पिछले करीब एक माह से की जा रही थी। बड़ी संख्या में बाइक आैर स्कूटी के साथ यह संदेश यात्रा निकाली गई। यह अलग बात है कि जा लक्ष्य दिया गया था वह पूरा नहीं हुआ।

यह खबर भी पढ़ेंः यूपीः पत्नी की बात नहीं मानी ताे ससुराल में दामाद की हुई थमले से बांधकर पिटाई देखे वीडियाे

भाजपाईयाें का लक्ष्य अकेले सहारनपुर में इस यात्रा में दस हजार दुपहिया वाहनाें काे शामिल करने का था।

यह भी पढ़ेंः माेटापे से परेशान हैं ताे जरूर पढ़ें यह खबर, मिलिए इन डॉक्टर से इन्हाेंने डाइट कंट्राेल से घटाया 48 किलाे वजन

यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, अभय राणा, शीतल विश्नाेई, अमित गर्ग, अजीत राणा, रंजना नैब, रीतिका शर्मा, ज्याेति अग्रवाल, डॉक्टर नीलू राणा, रमा गुप्ता, शिवानी, अवनीत काैर, अल्पना तलवार, सपना ठाकुर, सुमन लता के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः मीलिए इस डॉक्टर से अब तक 634 लाेगाें काे दिलवा चुके हैं नई आंखे, जानिए कैसे