
bjp leader
सहारनपुर। कश्मीर से धारा 370 (article 370 and 35a) क्यों हटाई गई ? इस बारे में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अभी तक कश्मीर का विकास नहीं हो रहा था और अब इस धारा के हटने के बाद कश्मीर (Kashmeer) में विकास होगा। वहां शिक्षा का दायरा बढेगा और वहां के लाेगाें की जीवनशैली में सुधार हाेगा।
यह बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहारनपुर (Saharanpur) के सर्किट हाउस में आयाेजित एक प्रेस कांफ्रेस में कही। इसी कांफ्रेंस में मौजूद रहे क्षेत्रीय संगठन मंत्री मोहित बेनीवाल (Mohit Beniwal) ने कहा कि अभी तक इस धारा ने कश्मीर (kashmeer) काे या कह लीजिए भारत ( Bharat) काे आतंकवाद ( Terrorism) परिवारवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार ही दिया है। महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण भारत तक हिंदुस्तान का हिस्सा इससे प्रभावित हुआ है। इन धाराओं ने कश्मीर को एक अलग देश जैसा बना दिया था। अब वहां से धारा 370 हटने के बाद वहां के लोग मुख्यधारा में जुड़ेंगे और उनके जीवन जीने के तरीके में भी बदलाव आएगा।
मोहित बेनीवाल ने यह भी कहा कि नेहरू जी ने धारा 370 और 35a लागू की थी और दूसरी ओर एक विचारधारा सरदार वल्लभभाई पटेल थे जिन्होंने रियासतों को मिलाकर अखंड भारत की नजीर पेश की थी। अब भाजपा सरकार ने जिस तरह से धारा 370 और 35a को हटाया है वह भी साहसिक कदम है और देश का हर नागरिक यही चाह रहा था कि कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाए।
Published on:
11 Aug 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
