2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के सहारनपुर में हाईवे पर पलटी यात्रियों से भरी राेडवेज बस, 25 यात्री थे सवार, मची चीख-पुकार

Highlights आगे चल रहे बाइक सवार काे बचाते वक्त हुआ हाद्सा बस में सवार थे 25 से अधिक यात्री पांच काेई आई गंभीर चाेट

less than 1 minute read
Google source verification
ccident_in_saharanpur.jpg

road accident in saharanpur

सहारनपुर। नानाैता कस्बे में बाइक सवार काे बचाते वक्त सहारनपुर डिपो की बस पलट गई। इस बस में 25 यात्री सवार थे। इनमें से करीब पांच काे गंभीर चाेटे आई हैं जिन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। बाकी सभी प्राथमिक उपचार के बाद अपने घराें काे लाैट गए।

यह भी पढ़ें: 1500 करोड़ रुपये की लागत से सहारनपुर-देहरादून के बीच तैयार हाेगा अनाेखा फोरलेन एलिवेटेड रोड

दुर्घटना मंगलवार दाेपहर काे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के आगे दाे बाइक चल रही थी। इनमें से आगे वाली बाइक पीछे वाली बाइक काे रस्सी से खींच रही थी। अचानक पीछे वाली बाइक का चालक अपना संतुलन खाे बैठा और गिर गया। इसी बाइक सवार काे बचाने के चक्कर में बस चालक ने जब बस काे सड़क से नीचे उतारने की काेशिश की ताे वह पलट गई।

नानाैता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि, बाइक चालक साजिद काे भी चाेट आई है। इसके अलावा घायल यात्री महेंद्र व कुशलपाल काे जिला अस्पताल भिजवाया गया है। अन्य काे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

चीख-पुकारों से गूंज उठा था दुर्घटनास्थल

बस के पलटते ही माैके पर चीख-पुकार मच गई। सहारनपुर-दिल्ली हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। फाेर लेन के लिए हाईवे किनारे से मिट्टी उठाई गई है जिससे वहां काफी गहाराई है। चालक ने जैसे ही बस काे घुमाया ताे वह नीचे गिर गई और पलट गई। इससे बस में सवार यात्री घबरा गए और बचाओ-बचाओं चिल्लाने लगे। यह देख राहगीर इकट्ठा हाे गए। कुछ देर बाद जब धूल कम हुई ताे दाैड़कर बस के पास पहुंचे और बस के अंदर फंसे यात्रियों काे शीशे ताेड़कर बाहर निकाला।