11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kairana By Polls LIVE Update : वोटिंग देख गदगद हुई भाजपा प्रत्याशी, सपा विधायक ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में जनता विकास और सुशासन के लिए वोट कर रही है।

2 min read
Google source verification
Kairana

उपचुनाव LIVE: वोटिंग देख गदगद हुई भाजपा प्रत्याशी, सपा विधायक ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

सहारनपुर. कैराना उपचुनाव में सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के बाद कई जगह अव्यवस्था देखी गई। यहां कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली तो शामली के बूथ नंबर 4 पर वीवी पैट मशीन खराब हो गई, जिसके चलते मतदाताओं को यह पता नहीं चल सका कि उनका वोट किस प्रत्याशी को गया है। इसी बीच मतदान स्थलों का जायजा लेने पहुंची भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में जनता विकास और सुशासन के लिए वोट कर रही है। कैराना लोकसभा क्षेत्र में खूब वोट पड़ रहे हैं और जनता विकास व सुशासन के लिए मतदान कर रही है। मतदान स्थलों पर अव्यवस्था देख रही भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कैराना से गुंडों और अपराधियों का पलायन हुआ है। इधर, नूरपुर उपचुनाव को लेकर सपा विधायक मनोज पारस ने चुनाव आयोग से की ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत की है। उन्होंने मशीनों की खराबी को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब भाजपा को जिताने के लिए हो रहा है।

उपचुनाव Live- इस वजह से मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह से ही लग गई भीड़, जमकर उमड़ रहे मतदाता

ईवीएम खराब होने पर कांधला में हंगामा

ईवीएम में गड़बड़ी कैराना उपचुनाव को प्रभावित कर रही है और अलग-अलग मतदान स्थलों पर ईवीएम की गड़बड़ी के बाद अब ताजा मामला कांधला के राजकीय इंटर कॉलेज का सामने आया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद जब काफी देर तक भी हालात नहीं सुधरे तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा और मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। आपको बता दें कि तापमान बढ़ता जा रहा है और मतदाता धूप में ही लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर ईवीएम खराब होती है तो मतदाताओं का गुस्सा होना स्वाभाविक है और कांधला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी यही हुआ। जब काफी देर तक भी ईवीएम के ठीक होने के आसार नहीं दिखाई दिए तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा ओर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

उपचुनाव LIVE: कैराना और नूरपुर में बूथ पर पहुंचे वोटर, लेकिन नहीं कर पाए मतदान, जानिये क्यों

कैराना उपचुनाव में 9 बजे तक मतदान

कैराना 9 प्रतिशत
शामली 8.5 प्रतिशत
थाना भवन 14 प्रतिशत

नूरपुर उपचुनाव में 9 बजे तक मतदान

9 प्रतिशत

मतदान शुरु होते ही ईवीएम में कई जगह आई खराबी, वोटरों ने मचाया हंगामा