
सहारनपुर। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के सांसद Azam Khan की मुश्किलें बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बसपा ( BSP ) के पूर्व एमएलसी ( MLC ) पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में एक मामले में पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। मामला धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। इसमें हाजी इकबाल ( Haji Iqbal ) और उनके साथियों पर आरोप लगे थे। हाजी इकबाल को कभी बसपा सुप्रीमो मायावती ( Mayawati ) का करीबी माना जाता था।
यह भी पढ़ें:दूध की डेयरी खोलने पर फंसीं Azam Khan की पत्नी
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, पिछले साल मार्च में बेहट तहसील निवासी विश्वास कुमार ने थाना जनकपुरी में हाजी इकबाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें उनके साथी रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, सौरभ मुकुंद और एक बैंक अधिकारी को भी आरोपी बनाया गया था। आरोप था कि उसके फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपये का लेनदेने कर फर्जीवाड़ा किया गया था। पुलिस ने हाल ही में तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया है। सीओ क्राइम रजनीश उपाध्याय का कहना है कि पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, सौरभ मुकुंद और विनोद कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। जांच के बाद बाकी आरोपियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
भाजपा सरकार आने के बाद खुलने लगे मामले
आपको बता दें कि बसपा सरकार में हाजी इकबाल का दबदबा था। भाजपा ( BJP ) की सरकार आने के बाद हाजी इकबाल और उनके करीबियों के केस खुलने लगे। हाजी इकबाल पर मुखौटा कंपनियां बनाकर चीनी मिलें खरीदने का भी आरोप है। इस मामले में सीबीआई और ईडी भी जांच कर रही हैं।
Updated on:
05 Sept 2019 02:38 pm
Published on:
05 Sept 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
