24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown के बीच मुर्गों की मची लूट, दोनों हाथों में तीन—चार मुर्गे लेकर भागे लोग

Highlights Saharanpur के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घोघरेकी का मामला ग्राम प्रधान के भाई ने बांटे ग्रामीणों में मुर्गे वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी ने बैठाई जांच

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-03-30-10h12m24s013.png

सहारनपुर। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश कें 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। इसकी वजह से केवल जरूर दुकानें खोलने का आदेश है। साथ ही लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया है। कोरोना वायरस से बचने के लिए डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को सोशल डिस्पेंटेंसिंग की सलाह दे रहे हैं। इसके बावजूद कई लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है। ऐसा करके वे अपने साथ ही दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Rampur: Lockdown के दौरान युवक ने फोन करके की यह मांग, डीएम ने भिजवाए 4 समोसे और साफ कराई नाली

रविवार को वीडियो हुआ वायरल

सहारनपुर (Saharanpur) के कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार (Saturday) को ऐसा ही मामला सामने आया। यहां का एक वीडिया (Video) तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। यह वीडियो थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घोघरेकी का है। जानकारी के अनुसार, गांव घोघरेकी के प्रधान के भाई शमशाद ने गांव में शनिवार को मुर्गे बांटे। मुर्गे बंटने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो लूट मच गई। लोग दोनों हाथों में तीन—चार मुर्गे लेकर भाग लिए। इसकी वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान लोग लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन करते दिखे। इस मामले में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी मनिंदर सिंह ने कहा कि प्रधान के भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।