31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की राजनीति में होने वाला है बड़ा बदलाव, 13 को इस शख्स से मिलेंगे सीएम केजरीवाल

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण से मिलने 13 को सहारनपुर जेल पहुंचेंगे सीएम केजरीवाल

2 min read
Google source verification
saharanpur

यूपी की राजनीति में होने वाला है बड़ा बदलाव, 13 को इस शख्स से मिलेंगे सीएम केजरीवाल

सहारनपुर. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास शुरू कर दिया है। सपा-बसपा और भाजपा के साथ यूपी में सभी दलों की सक्रीयता भी बढ़ती जा रही है। यूपी में राजनीतिक पाटियों का ध्यान अनुसूचित जाति के मतदाताओं पर है। यही वजह है कि दलितों ने भी आरक्षण और जेल में दलितों को छोड़ने की मांग को लेकर 9 अगस्त को भारत बंद का आह्वान कर दिया है। वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण से मुलाकात करने जा रहे हैं। बता दें कि शब्बीरपुर गांव में भड़की जातीय हिंसा के मामले भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण एक साल से जिला जेल में बंद है। चंद्रशेखर से मिलने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय से सहारनपुर जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल 13 अगस्त को साढ़े 12 बजे भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर रावण से जिला जेल में मुलाकात करना चाहते हैं। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के बाद डीएम से बात करके जिला प्रशासन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

9 अगस्त को फिर होगा भारत बंद, इन लोगों ने कर दिया एेलान

उल्लेखनीय है कि 5 और 9 मई 2017 को सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर गांव में जातीय हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण को गिरफ्तार कर रासुका लगाकर जेल भेज दिया गया था। तब से लेकर अब तक चंद्रशेखर उर्फ रावण जेल में ही बंद है। इस बीच समय-समय पर चंद्रशेखर को छुड़वाने के लिए भीम आर्मी के साथ दलितों की ओर काफी प्रयास हुए, लेकिन सभी नाकाम रहे। अब दलितों ने आरक्षण और जेल में बंद दलितों को छोड़ने की मांग को लेकर 9 अगस्त को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण से मुलाकात कर दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय से सहारनपुर जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 अगस्त को साढ़े 12 बजे भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर रावण से जिला जेल में मुलाकात करना चाहते हैं। इस पत्र के बाद प्रशासन ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है।

भाजपा को बड़ा झटका: इस बड़े नेता पर पैसे लेकर टिकट बांटने के मामले में केस दर्ज, किसी भी वक्त हो सकता है गिरफ्तार

बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क

वहीं भारत बंद की घोषणा के बाद यूपी के वेस्ट यूपी जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इसकी वजह तीन महीने पहले बंद के दौरान कुछ उपद्रिवयों द्वारा जमकर हंगामा मचाना था। इसको देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर सकते हुए हार्इ अलर्ट पर है। आपको बता दें कि दलितों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का एेलान किया था, जिसके चलते वेस्ट यूपी के जिलों से लेकर देशभर में आगजनी हुई। इस दौरान कर्इ लोगों की मौत भी हुर्इ थी।

राम मंदिर पर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी की भाजपा को ये चेतावनी, देखें वीडियो-

Story Loader