25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं आपका मीटर तो नहीं कर रहा बिजली बिल में हेराफेरी ! स्मार्ट मीटर काे लेकर आ रही ये समस्याएं

बिजली मीटर काे लेकर शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। उपभाेक्ताओं का आराेप है कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं तभी से बिजली का बिल बढ़कर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
meeter.jpg

meter

सहारनपुर। स्मार्ट मीटर सिर्फ कहने के लिए ही स्मार्ट रहे। ग्राहकाें काे इनका काेई लाभ अभी क नहीं मिल सका। इन मीटर से लोगों की समस्याएं कम होने के बजाय उल्टा बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच वेस्ट में एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज

सहारनपुर में एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं और सभी में बिल दो तीन गुना तक बढ़ जाने की शिकायत है। उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनके घर में खपत उतनी ही है लेकिन बिजली का बिल दो गुना और तीन गुना तक हो गया है।


केस 1
हकीकत नगर के रहने वाले सचिन के अनुसार उनके यहां पिछले दिनों स्मार्ट मीटर लगा था। जब तक उनके यहां स्मार्ट मीटर नहीं लगा था तब तक उनके बिजली का बिल 400 से 500 ही आया करता था लेकिन अब उनके बिजली का बिल कई गुना हो गया है। हाल ही में 10 महीने का बिल 26000 आया है। सचिन ने अब पावर कॉरपोरेशन को पूरे मामले की शिकायत की है उन्होंने अपने पुराने और नए बिल पावर कॉरपोरेशन को जमा कराते हुए बिल में हुई गड़बड़ी को ठीक कराने की मांग की है।


केस 2
मानकमऊ के रहने वाले ओमप्रकाश के अनुसार उनके बिल में भी गड़बड़ है जब से उनके यहां स्मार्ट मीटर लगा है तब से उनका बिजली का बिल दोगुना हो गया है पहले उनके बिजली का बिल 1500 रुपए तक आता था लेकिन अब उनका बिल 2500 से 3000 तक आ रहा है उनका कहना है कि वह कई बार इसकी शिकायत पावर कॉर्पोरेशन को कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती उनकी शिकायत का कोई निस्तारण अभी तक नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर: अब किराये पर ले सकेंगे ट्रैक्टर जैसे महंगे कृषि यंत्र

इस बारे में जब हमने अधीक्षण अभियंता पंकज श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर का बिल ऑनलाइन बनता है। अगर किसी के बिल में कोई गड़बड़ी लगती है तो मीटर चेक कराकर उसको सही कराया जाता है। शिकायतों को गंभीरता से लिया जाता है और सभी शिकायतों पर कार्यवाही की जाती है।