1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक लाइव आकर इमरान मसूद ने कहा मजदूरों की तरफ से सरकारों ने बंद कर ली हैं आखें

Highlights कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ने कहा कि 600 बसें राजस्थान में खड़ी हैं लेकिन यूपी सरकार उन्हे अनुमति नहीं दे रही

2 min read
Google source verification
imran_masood.jpg

imran masood

सहारनपुर। प्रवासी मजदूरों के मुद्दें पर कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ( Imran Masood statement ) ने यूपी सरकार काे घेरने की काेशिश की है। अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर उन्हाेंने कहा है कि, मजदूर देश का कर्णधार है लेकिन सरकारों ने उनकी ओर से आंखें बंद कर ली है।

जानिए क्या बाेले इमरान मसूद

कांग्रेस ने मजदूरों के लिए एक हजार बसों का इंतजाम करने की बात कही थी। हमारी 600 बस राजस्थान बॉर्डर पर खड़ी हुई हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें आने की अनुमति नहीं दे रही है। 600 बसें राजस्थान बॉर्डर पर पहुंच गई हैं लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार उनको आने की अनुमति नहीं दे रही है।

यह कहते हुए इमरान मसूद ने कहा कि,

मजदूर जाएं तो जाए कहां ? सड़क पर आप चलने नहीं देते, प्रदेश की सीमा में आप घुसने नहीं देते ? यह कहते हुए इमरान मसूद ने कहा कि जाे लाेग सड़क पर के उपर तड़प रहे हैं इनके लिए सरकार कुछ करे। कम से कम जाे श्रमिक राजस्थान बार्डर पर खड़े हैं उनके ताे आने की अऩुमति दीजिए। अब यह फरमान सुना दिया कि अगर कोई श्रमिक ट्रक या अन्य वाहन में जाता हुआ मिला ताे उस पर मुकदमा हाेगा। बाेले कि, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने मजदूरों के लिए क्या व्यवस्था की है।

अगर कोई मजदूर को अपने ट्रक में बैठा लेगा तो अब आप ट्रक वालों पर भी मुकदमा करेंगे। हालात ऐसे हाे जाएंगे कि, कोरोना ( COVID-19 virus ) से लोग मरे ना मरे लेकिन जिस तरह मजदूरों को परेशान किया जा रहा है उससे जरूर लोग मरेंगे। यह भी कहा कि कोरोना के नाम पर देश में एक तमाशा खड़ा हो गया है और इस अज़ाब को सबसे बड़ा अजाब गरीबों के लिए बना दिया गया है। गरीब बहुत परेशान है। मध्य प्रदेश के अंदर बॉर्डर पर पुलिस लाठी चला रही है झांसी के अंदर मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस लाठी चला रही है, हंगामा हो रहा है।

यह भी कहा

इमरान मसूद ने कहा कि, हमारी नेता प्रियंका गांधी ने भी आपसे निवेदन किया है कि यह राजनीति का समय नहीं है। राजनीति तो हम बाद में कर लेंगे वर्तमान समय अपने मजदूरों को घर लाने का समय है। यह कहते हुए इमरान मसूद ने कहा कि सरकार किसी की भी सुनने काे तैयार नहीं है। बस 4:00 बजे वित्त मंत्री को बैठाना है और घोषणाएं करानी है। इससे कुछ नहीं हाेने वाला है।

इस तरह लाइव आकर इमरान मसूद ने अपनी बातें कही और मजदूरों के मुद्दे पर यूपी सरकार काे घेरने की काेशिश की। यहां यह भी बताना जरूरी है कि सहारनपुर से लॉक डाउन के बाद अब तक 50 हजार से अधिक मजदूरों काे बसों और ट्रेनों काे माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाया जा चुका है। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर तक के मजदूर हरियाणा बॉर्डर से सहारनपुर के रास्ते यूपी में प्रवेश कर रहे हैं। जिनके रहने और खाने की व्यवस्था यहां राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र में है और यहां उन्हे शेल्टर दिए जाने के बाद बसों के माध्यम से भिजवाया जा रहा है। रविवार काे भी बड़ी संख्या में हाइवे पर आए मजदूरों को बसों के माध्यम से भिजवाया गया।