
देवबन्द. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा देवबंद में लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ही 5 कोरोना के मरीजों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 87 पहुंच गया है। जिन्हें प्रशासन द्वारा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं, इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर क्वारंटाइन करने का काम भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन 5 मरीजों में मां-बेटी समेत तीन महिलाएं और एक गुजरात निवासी शख्स और एक छात्र भी शामिल हैं।
उधर, देवबंद नगर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्वारंटीन किये गये लोगों की रिपोर्ट आते ही लोग एक दूसरे से फोन कर यह जानकारी जुटाने में लगे हैं कि कौन-कौन से मौहल्ले के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, मरीजों की संख्या बढ़ते देख जिला प्रशासन ने शहर के सभी 25 वार्डों को सील कर दिया है।
गौरतलब है कि देवबंद में लगातार वायरस फैलने का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन लगातार शक्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करा रहा है। पुलिस रात दिन एक कर जिम्मेदारी के साथ अपनी डियूटी को अंजाम दे रही है। बिना वजह किसी को भी घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। हॉटस्पॉट इलाको पर ड्रोन कैमरे से नजरें रखी जा रही हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के बैंक, एटीएम, मैडीकल स्टोर भी बंद कर दिए गए हैं, जिस कारण लोगों के सामने पैसे निकालने की बडी समस्या खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें: Lockdown के बीच भैंसे पर सवार होकर निकले 'यमराज', सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
प्रशासन की शख्ती के चलते शहर से लेकर देहात तक में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी चौक-चोराहों पर भारी पुलिस बल तैनात है। शहर में सभी दुकानें बंद होने के कारण लोगों को जरूरी समान, दवाई आदि लेने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन ने खादय सामग्री, दवाई और कैश निकालने के लिए दो लोगों को पास दिया है। मगर इतने बड़े शहर में दो लोगों को पास नाकाफी साबित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर के कम से कम एटीएम तो सुचारू रुप से चालु कराने चाहिए, ताकी पैसे निकालने में दिक्त न हो और पैसै निकाल कर लोग अपनी जरूरत की चिजों को खरिद सकें।
Published on:
30 Apr 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
