7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोरोना वायरस : रेड जोन में शामिल जिले के मिस हाे गए 21 से अधिक सैंपल

Highlights रेड जोन में शामिल है सहारनपुर जिला इस जिले के 21 से अधिक सैंपल मिस

2 min read
Google source verification
corona_2.jpg

कोरोना वायरस : रेड जोन में शामिल जिले के मिस हाे गए 21 से अधिक सैंपल

सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus ) के संक्रमण के बीच यूपी के सहारनपुर से भेजे गए 21 से अधिक कोरोना सैंपल मिस हो गए हैं। ये सभी वह सैंपल हैं जाे अलग-अलग लैब काे भेजे गए थे लेकिन इनकी रिपाेर्ट नहीं आई। अब ऐसे संदिग्ध और कोरोना मरीजों के सैंपल दाेबारा लैब भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: OMG: लैब से मिस हाे गया माैलाना साद के ससुर का सैंपल !

सहारनपुर जिले में अब तक 191 कोरोना रोगी सामने आ चुके हैं। यही कारण है कि इस जिले काे रेड जोन में शामिल किया गया है। इस जिले में 22 हॉट स्पॉट इलाके हैं। जिले के सबसे बड़े कस्बे देवबंद काे पूरी तरह से हॉट-स्पॉट एरिया घाेषित किया गया है। इतनी जटिलताओं के बीच अच्छी खबर यह है कि यहां कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: Amroha: घर के बाहर से युवती का अपहरण कर दबंगों ने किया गैंगरेप

अब तक सहारनपुर में 104 मरीज ठीक हाे चुके हैं। इन सभी काे अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। इन खबरों के बीच बड़ी खबर यह सामने आई है कि, सहारनपुर के 21 से अधिक सैंपल मिस हो गए हैं। यह सैंपल जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजे गए थे लेकिन इनकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई। ऐसे में आप इन रोगियों और संदिग्धों के दोबारा से सैंपल लिए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: Lockdown के बीच रोजगार को लेकर आई बड़ी खबर, लाखों लोगों की होगी 'बल्ले-बल्ले’

उन्होंने बताया है कि कई बार सैंपल में कुछ कमी रह जाती है और कई बार कुछ सैंपल के रिजल्ट सही नहीं आते। ऐसे में इन सभी सैंपल को मिस सैंपल कहा जाता है और सहारनपुर में अब तक मिस सैंपल की संख्या 21 से अधिक हो चुकी है। ऐसे संभी सैंपल की सूची बनाई जा रही है। जिन राेगियों और संदिग्धों के सैंपल मिस हुए हैं उन सभी के सैंपल अब दाेबारा से लैब में भेजे जाएंगे।