26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona: लॉक डाउन के बीच देवबंद में सफाईकर्मियों का फूल बरसाकर स्वागत

Highlights देवबंद में सफाईकर्मियों पर माेहल्लेवासियों ने बरसाए फूल लाेग बाेले संक्रमण के खतरे के बीच सेवा कर रहे सफाइकर्मी  

2 min read
Google source verification
doband.jpg

deoband

देवबन्द। लाेक डाउन और काेराेना संक्रमण (Corona virus) की आशंका के बीच साफ सफाई में लगे सफाईकर्मियों का इल्म की नगरी में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। संक्रमण के खतरे के साथ साफ सफाई में जुटे सफाईकर्मियों का कस्बा वासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया और उन्हे फूल मालाएं भी पहनाई।

यह भी पढ़ें: कोरोना का डर: सहारनपुर मण्डल में 81 विदेशियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज

दरअसल, कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के चलते देश में लॉक डाउन किया गया है। लाेगाें काे घरों से बाहर ना निकलने के साथ-साथ साफ सफाई रखने का भी आह्वान किया जा रहा है। एसे समय में नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम मे डालकर सफाई कर रहे हैं। उनका मनोबल बढाने के लिए देवबंद के लाेगाें ने यह पहल की है। सभासद ताैफीक ऊर्फ जग्गी व मोहल्ले वासीयों ने माेहल्ले में सफाई करने आए सफाईकर्मियों पर फूल बरसाए। इतना ही नहीं सभी सफाईकर्मियों काे फूल मालाएं भी पहनाई।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: मौसम में फिर आने जा रहा बदलाव, दो दिन बारिश के बाद तेजी से बढ़ेगा तापमान

इस दाैरान सभी मोहल्ले के लोगो ने मास्क लागाकर एक दूसरे से दूरी बनाते हुए सफाईकर्मियों का स्वागत किया। सभासद ताैफीक ऊर्फ जग्गी ने माेहल्लेवासियों से कहा कि, कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। अब यह वायरस सहारनपुर में भी आ गया है। इस वाररस से सभी देशवासी एकजुट हो कर इसका मुकबला कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में जिस तरह से डॉक्टर, पुलिसकर्मी, पत्रकार और सफाईकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में इन सभी काे स्वागत में आम जन काे आगे आना चाहिए। देवबंद नगरवासियों की इस पहल की अब चारोंं ओर सराहना हाे रही है।

यह भी पढ़ें: घर में सो रहे तीन बच्चों की धुएं में दम घुटने से मौत, सीएम योगी ने की परिजनों को चार लाख रुपये देने की घोषणा