18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस अधिकारी से सरकारी हथियार लूटने वाले बदमाशों को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

खबर के खास बिंदु- 9 अगस्त 2012 को एसआई ज्ञान सिंह एवं होमगार्ड राजेंद्र सिंह से सरकारी हथियार लूटने का मामला आरोपी मिंटू को दस वर्ष के कठोर कारावास के साथ लगाया 50 हजार का जुर्माना आरोपी मोना को पांच वर्ष के कठोर कारावास के साथ लगाया दस हजार का जुर्माना

2 min read
Google source verification
UP Police

देवबंद. गश्त के दौरान पुलिस वालों से सरकारी राइफल लूटने के आरोप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दो आरोपियों पर दोष सिद्ध हो जाने पर उन्हें दस एवं पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा सत्र न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों पर 50 हजार एवं दस हजार के अर्थदंड का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़ें- कारोबारी की हत्या करने आए दो सुपारी किलर को एनकाउंटर में पुलिस ने गोली मारकर किया पस्त

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता देवी दयाल शर्मा ने बताया कि 9 अगस्त 2012 को एसआई ज्ञान सिंह एवं होमगार्ड राजेंद्र सिंह क्षेत्र के थाना बडग़ांव में चिराऊ गांव के सर्विस रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी मिंटू और मोना ने एसआई ज्ञान सिंह एवं होमगार्ड राजेंद्र सिंह पर हमला बोल दिया और उनसे सरकारी राइफल लूट ली। इस मामले में थाना बडग़ांव के मिंटू और मोना के खिलाफ लूट का केस दर्ज कराया गया था। हालांकि पुलिस ने अगले माह 3 सितंबर को मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ते हुए उनकी निशानदेही पर पुलिस से लूट का सामान भी बरामद कर लिया था।

यह भी पढ़ें- आजम खान के करीबी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के ठिकानों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

इस मामले में सहायक शासकीय अधिवक्ता ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए बताया कि 3 सितंबर को बडग़ांव पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया था। इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर सरकारी राइफल बरामद कर ली गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. राकेश कुमार नैन ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अभियुक्त मिंटू को दस वर्ष कठोर कारावास एवं 50 हजार रुपये अर्थदंड और मोना को पांच वर्ष की कठोर कारावास एवं दस हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- अब कश्मीर की गोरी-गोरी लड़कियों से करो शादी, देखें VIDEO-