2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदालत का फैसला : सास की हत्या में बहू को उम्र कैद

Highlights सहारनपुर की अदालत ने सुनाया फैसला सास काे जलाकर मारने का था आराेप

less than 1 minute read
Google source verification
high court order for road safety on ROB at hanumangarh junction

हनुमानगढ़ जंक्शन पर निर्माणाधीन आरओबी पर रोड सेफ्टी के प्रावधान के अनुरूप फ्लाइओवर बनाने के निर्देश

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर ( Saharanpur ) अभी तक आपने बहू के उत्पीड़न पर सास पति और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज होने और सजा सुनाए जाने के मामले सुने होंगे लेकिन सहारनपुर की एक अदालत में सास की हत्या के मामले में बहू काे उम्रकैद की सजा ( Court order ) सुनाई है

यह भी पढ़ें: बसपा एमएलसी महमूद अली समेत उनके परिवार के पांच शस्त्र लाइसेंस निरस्त

बहू पर अपनी सास को मिट्टी के तेल से जलाकर मारने का आरोप था। सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक सैनी के अनुसार ट्रायल के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद पत्रावली पर आए साक्ष्यों और गवाहों की गवाही के आधार पर अदालत ने आरोपों को सही माना। आरोप सिद्ध हो जाने पर बहू को उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह घटना वर्ष 2018 की है। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव में एक बुजुर्ग महिला पर मिट्टी का तेल डालकर बहू ने आग लगा दी थी। गंभीर रूप से जली महिला को दिल्ली ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के बेटे जय भगवान की पत्नी पेमल पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर युवक ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियो

पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की और इसी मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपों को सही माना। आराेप सिद्ध हाे जाने पर आराेपी बहू को हत्यारा माना गया। इसी आधार पर अदालत ने अब सास की हत्या के मामले में बहू काे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।