Crime : सहारनपुर के पड़ोसी शहर रुड़की में 20-20 नाम से चल रहे एक स्पा सेंटर ( Spa Center ) में पुलिस ने छापेमारी की तो यहां लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने इस स्पा सेंटर से चार लड़कियों और एक लड़के को हिरासत में लिया है। प्राथमिक पड़ताल में पता चला है कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां सहारनपुर, बिजनौर और दिल्ली की लड़कियों से गंदा खेल यानी देह व्यापार भी कराया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार रुड़की के रामनगर चौक पर 20-20 नाम से स्पा सेंटर चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि इस सेंटर में लड़कियों से गंदा काम यानी देह व्यापार कराया जाता है। इस सूचना पर छापेमारी की गई तो स्पा सेंटर ( Spa Center ) के अंदर से चार लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया गया। इन सभी की उम्र भी 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इसी स्पा सेंटर के अंदर से सहारनपुर के रहने वाले सौरभ सैनी नाम के युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आपत्तिजनक हालत में मिली लड़कियां बिजनौर, सहारनपुर और दिल्ली की रहने वाली हैं। इस स्पा सेंटर का संचालक गुरमीत सिंह पुत्र मदन सिंह भी सहारनपुर का ही रहने वाला है। गुरमीत अपनी मंगेतर के साथ मिलकर इस स्पा सेंटर को चला रहा था। पुलिस के ही अनुसार प्राथमिक पड़ताल में ये जानकारी भी मिली है कि इस स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को ऑन डिमांड होटलों में भी भेजा जाता था। स्पा सेंटर का संचालक और उसकी मंगेतर एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर लड़कियों को गंदा टास्क देते थे। इस टास्क की आधी रकम लड़कियों को मिलती थी और आधी रकम संचालक रखता था। इन लड़कियों को बाहर शहरों में भी भेजा जाता था।
वाट्सऐप पर पहले फोटो शेयर की जाती थी और फिर लड़कियों के बाहर भेजा जाता था। पुलिस को स्पा सेंटर से कुछ मोबाइल फोन और नंबर भी मिले हैं। इन नंबर पर फोटो का आदाना-प्रदान हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है। यह कार्रवाई रुड़की की एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग और गंगनहर थाना पुलिस ने की है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Updated on:
12 Jun 2025 10:06 pm
Published on:
12 Jun 2025 08:25 pm