30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर: बड़े भाई ने छाेटे काे पीट-पीटकर मार डाला, सामने आई चाैंकाने वाली वजह

Highlights पत्नी के साथ मिलकर दिया वारदात काे अंजाम घटना काे अंजाम देकर हत्याराेपी दंपति फरार

less than 1 minute read
Google source verification
Double Murder in azamgarh

आजमगढ़ में दोहरा हत्याकांड

सहारनपुर। नानाैता कस्बे में मामूली बात काे लेकर हुए विवाद के बाद बड़े भाई ने छाेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात काे अंजाम देने के बाद हत्याराेपी दंपति फरार हो गया। पुलिस अब इनकी तलाश कर रही थी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ऐसे हुई घटना

नानाैता कस्बे के माेहल्ला चाहमंजिला काेट के रहने वाले खैराती के दाे बेटे इकराम व असलम एक ही मकान में रहते थे। दाेनाें की पत्नियां और बच्चें भी इनके साथ ही रहते थे। इकराम की पत्नी मायके गई हुई थी। घटना बुधवार देर रात की है। बड़े भाई असलम का छाेटे भाई इकराम से मामूली बात काे लेकर विवाद हाे गया। इसी दाैरान असलम ने छाेटे भाई के सिर पर हमला बाेल दिया जिससे वह गिर गया। अस्पताल ले जाते समय इसकी माैत हाे गई।

ससुर ने कराई रिपाेर्ट

घटना काे अंजाम देकर आराेपी दंपति फरार हो गया। आनन-फानन में इकराम काे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकाें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। इस घटना के बाद पहुंचे मृतक के ससुर फरीदुद्दीन निवासी तीतराें ने हत्यारोपी भाई असलम व उसकी पत्नी मुन्नी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज आराेपी पत्नी काे गिरफ्तार कर लिया है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..