
आजमगढ़ में दोहरा हत्याकांड
सहारनपुर। नानाैता कस्बे में मामूली बात काे लेकर हुए विवाद के बाद बड़े भाई ने छाेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात काे अंजाम देने के बाद हत्याराेपी दंपति फरार हो गया। पुलिस अब इनकी तलाश कर रही थी। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ऐसे हुई घटना
नानाैता कस्बे के माेहल्ला चाहमंजिला काेट के रहने वाले खैराती के दाे बेटे इकराम व असलम एक ही मकान में रहते थे। दाेनाें की पत्नियां और बच्चें भी इनके साथ ही रहते थे। इकराम की पत्नी मायके गई हुई थी। घटना बुधवार देर रात की है। बड़े भाई असलम का छाेटे भाई इकराम से मामूली बात काे लेकर विवाद हाे गया। इसी दाैरान असलम ने छाेटे भाई के सिर पर हमला बाेल दिया जिससे वह गिर गया। अस्पताल ले जाते समय इसकी माैत हाे गई।
ससुर ने कराई रिपाेर्ट
घटना काे अंजाम देकर आराेपी दंपति फरार हो गया। आनन-फानन में इकराम काे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकाें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। इस घटना के बाद पहुंचे मृतक के ससुर फरीदुद्दीन निवासी तीतराें ने हत्यारोपी भाई असलम व उसकी पत्नी मुन्नी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज आराेपी पत्नी काे गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
10 Oct 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
