30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: यूपी के सहारनपुर में बीएससी के छात्र की गाेली मारकर हत्या, पुलिस चाैकी के पास पड़ा मिला शव

एक दिन पहले सहारनपुर जाने की बात कहकर घर से निकला युवक रात तक दाेस्ताें के साथ मॉडल शॉप पर, अगले दिन प्लाट में पड़ा मिला शव पास में ही पड़ा था तमंचा भी

less than 1 minute read
Google source verification
up news

पुत्तन यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून डाला

सहारनपुर। रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गंव घाटेड़ा के रहने वाले बीएससी के छात्र का शव सहारनपुर में हसनपुर पुलिस चाैकी के पास राजाैरी गार्डन के एक खाली प्लाट में पड़ा मिला। इसके सिर में गाेली लगी हुई थी आैर तमंचा भी पास में ही पड़ा हुआ था। बराबर के मकान की छत पर आई एक महिला ने जब शव पड़ा देखा ताे उसने शाेर मचा दिया। बाद में साेसाईटी के लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस आैर फाेरेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने यहां झानबीन की लाेकिन माेके से काेई सटीक सुराग हाथ नहीं लग सका। बाद में माेबाइल फाेन की कॉल डिटेल के आधार पर युवक की शिनाख्त रामपुर मनिहारन क्षेॆत्र के गांव अनुज के रूप में हुई जाे रामपुर मनिहारान स्थित गाैचर महाविद्यालय में पढ़ता था। अभी तक की पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि एक रात पहले तक अनुज अपने दाे दाेस्ताें के साथे मॉडल शॉप पर था। प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना काे आत्महत्या का मामला समझ रही है लेकिन मृतक के परिजनाें हत्या के आराेप लगाए हैं। पुलिस ने एक दाेस्त काे हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।