28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवबंद में पूर्व मंत्री के बेटे की गैस एंजेसी के दिन दहाड़े 4.15 लाख लूटे

Highlights बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम दिन दहाड़े हथियारों के बल पर लूट करके भाग निकले लुटेरे

less than 1 minute read
Google source verification
deoband321.jpg

deoband

देवबंद। पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र राणा के बेटे की गैस एजेंसी के बदमाशों ने हथियारों के बल पर 4 लाख 15 हजार लूट लिए। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Valentine Day Spacial : प्यार ने बना दिया IAS ऑफिसर, युवाओं के नजीर है DM की ये प्रेम कहानी

घटना मंगलवार की है। समाजवादी पार्टी से मंत्री रहे स्वर्गीय राजेंद्र राणा के बेटे कार्तिकेय राणा की सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर गैस एजेंसी है। इसी गैस एजेंसी का मैनेजर आशु वर्मा मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे एजेंसी से कैश लेकर बैंक जा रहा था। रास्ते में बाइक पर सवार बदमाशों ने मोहल्ला सराय बालियान में इसे पीछे से कवर कर लिया। हथियारों के बल पर इससे पूरा कैश लूट लिया और वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए। इस घटनाा का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें:CAA प्रकरण देवबंद में पूर्व विधायक के बेटे और 2 मीडियाकर्मी समेत 5 पर रिपोर्ट

एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने एजेंसी के मैनेजर से बदमाशों के हुलिए की जानकारी। कुछ रजिस्टर्ड गैंग के सदस्यों के फोटो भी मैनेजर को दिखाए गए लेकिन उसने सभी को पहचानने से इंकार कर दिया। इससे माना जा रहा है कि किसी नए गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें:सहारनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा आतंकवाद की गंगाेत्री है देवबंद, इमरान मसूद बाेले गिरिराज सिंह काे इलाज की जरूरत, देखें वीडियो