
deoband
देवबंद। पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र राणा के बेटे की गैस एजेंसी के बदमाशों ने हथियारों के बल पर 4 लाख 15 हजार लूट लिए। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
घटना मंगलवार की है। समाजवादी पार्टी से मंत्री रहे स्वर्गीय राजेंद्र राणा के बेटे कार्तिकेय राणा की सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर गैस एजेंसी है। इसी गैस एजेंसी का मैनेजर आशु वर्मा मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे एजेंसी से कैश लेकर बैंक जा रहा था। रास्ते में बाइक पर सवार बदमाशों ने मोहल्ला सराय बालियान में इसे पीछे से कवर कर लिया। हथियारों के बल पर इससे पूरा कैश लूट लिया और वारदात काे अंजाम देकर फरार हाे गए। इस घटनाा का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने एजेंसी के मैनेजर से बदमाशों के हुलिए की जानकारी। कुछ रजिस्टर्ड गैंग के सदस्यों के फोटो भी मैनेजर को दिखाए गए लेकिन उसने सभी को पहचानने से इंकार कर दिया। इससे माना जा रहा है कि किसी नए गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
Published on:
12 Feb 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
