7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Crime : सहारनपुर में साइबर ठगी का शिकार हुई युवती ने जहर खाकर जान दी

Cyber Crime : ठग ने लड़की को एक स्लिप भेजी थी जिसमें 25 लाख रुपए की बैंक में एंट्री दिखाई गई थी लेकिन जब लड़की बैंक पहुंची और उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है तो वह घबरा गई और उसने जहर खा लिया।

2 min read
Google source verification

Cyber Crime : सहारनपुर के चिलकाना में साइबर ठगी का शिकार हुई एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी। ठग ने युवती को बताया था कि उसकी 25 लख रुपए की लॉटरी निकली है। लॉटरी की इस राकम को पाने के लिए पहले 1.50 लाख रुपये का टैक्स जमा कराना पड़ेगा। युवती ने रिश्तेदरों और पड़ोसियों से पैसा उधार लेकर ठग के खाते में 1.50 लाख जमा करवा दिए। अगले दिन जब युवती को पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गई है तो वो गहरे सदमे में चली गई। घर वालों ने ताना दिया तो युवती ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया।

परिवार एक साल से कर रहा था शादी की तैयारी

26 वर्षीय रानी चिलकाना कस्बा के मोहल्ला हामिद की रहने वाली थी। रानी के पिता खुर्शीद के अनुसार पिछले एक वर्ष से रानी की शादी की तैयारी चल रही थी और अब जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। इसी बीच रानी के फोन पर एक कॉल आई और कॉलर ने बताया कि उसकी लॉटरी निकली है। पहले तो रानी को यह सच नहीं लगा लेकिन कॉलर ने उसे अपने झांसे में फंसा लिया। इसके बाद रानी ने अपनी जमा पूंजी के साथ-साथ रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पैसे लेकर ठग के खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद ठग ने रानी के भाई के फोन पर एक रसीद भेजी। इस रसीद में लिखा था कि रानी के बैंक खाते में 25 लाख रुपए जमा हो गए हैं।

एक दिन पहले तक बहुत खुश थी रानी ( Cyber Crime )

परिवार वालों के अनुसार रसीद के बाद रानी बहुत खुश थी लेकिन अगले दिन जब वह बैंक पहुंची तो पता चला कि उसके खाते में एक रुपया भी नहीं आया है। रानी ने तुरंत उस कॉलर को फोन किया तो नंबर बंद आया। वह समझ गई कि साइबर क्राइम का शिकार हो गई है। इस घटना से रानी को इतना दुख हुआ की उसने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी नहीं है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का घटना की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : अजब-गजब: डकैती के बाद लुटेरे ने खुद वायरल की अपनी वीडियो