
कुंभ राशि : कुंभ राशि वाले दूसरों पर हावी होने से 23 से 29 सितंबर तक बचते रहे, देखें अपना राशिफल
आज का राशिफल कुंभ राशि | Aquarious Horoscope (Kumbh Rashi) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
बुधवार का दिन कुंभ राशि वालों के लिए धन लाभ के याेग लेकर आया है लेकिन थाेड़ा सावधानी बरतनी जरूरी है। किसी भी आंख मूंदकर विश्वास करने से बचना है। जाे भी कार्य आज कुंभ राशि वालें करेंगे उनमें सफलता प्राप्त हाेगी। अचानक यात्रा के याेग कुंभ राशि वालाें की राशि में दिखाई दे रही है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी है। जाे लाेग राजनीति में है उनके लिए दिन सामान्य से बेहतर है। लाभ के याेग बन रहे हैं। सीनियर से सहयाेग प्राप्त हाेगा और संतान के प्रति चल रही चिंताओं में भी कमी आएगी। आज गाय काे अपने हाथों से राेटी खिलाएं ऐसा करने से आपका भाग्य उदय हाेगा और शत्रु शांत हाेंगे।
Published on:
08 Oct 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
