1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: रमजान माह में नमाज को लेकर दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, सभी मुसलमानों को गुनाह से बचने की दी सलाह

तरावीह की नमाज को लेकर दारुल उलूम देवबंद का फतवा नमाज मे लाईट बंद करके अंधेरे के पढ़ने को बताया गलत नई रस्म में नए विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही

2 min read
Google source verification
devband

रमजान के पवित्र माह में नमाज को लेकर दारुल उलूम ने जारी किया फतवा, सभी मुसलमानों से गुनाह से बचने की दी सलाह

देवबन्द। विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम से रमजान महीने में एक फतवा जारी किया है। जिसमें जारी हुए एक फतवे में मुकद्दस रमजान माह में तरावीह की नमाज के दौरान लाइटें बंद कर अंधेरा करने को गलत और एक रस्म करार दिया गया है। मुफ्तियों ने कहा कि तरावीह की नमाज भी अन्य नमाजों की तरह लाइट जलाकर अदा की जानी चाहिए।

दरअसल मुफ्तियों का कहना है कि मुकद्दस रमजान माह में मस्जिदों और घरों में होने वाली विशेष तरावीह की नमाज के दौरान अधिकांश लोग लाइटें बंद कर अंधेरा कर देते हैं। ऐसा करने के पीछे तर्क यह दिया जाता है कि अंधेरा होने से कुरआन-ए-करीम को ध्यान से सुना जाता है, जबकि लोगों के इस तर्क को इस्लामी तालीम के सबसे बड़े मरकज दारुल उलूम के मुफ्तियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

मसले को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे दारुल उलूम के एक फतवे में लाइटें बंद कर तरावीह की नमाज अदा करने को एक रस्म करार दिया गया है, लेकिन मुफ्तियों ने फतवे में कहा कि शरीयत में इसकी कोई असलियत नहीं है। जिस तरह अन्य नमाजें लाइट जलाकर अदा की जाती हैं उसी तरह तरावीह की नमाज भी लाइट जलाकर अदा की जाएं। उन्होंने सभी लोगों से इस तरह के अमल को दरकिनार कर गलत रस्मों से बचने की अपील की है।

दारुल उलूम देवबंद के मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने बताय कि शरीयत में इसका कोई सबूत प्रमाण नहीं पाया जाता यह एक रस्म रिवाज है, इससे मुसलमानों को बचना चाहिए। दारुल उलूम का फतवा सही होता है। दारुल उलूम देवबंद ने जो फतवा दिया है एकदम सही है। तमाम उलेमा इस पर भरोसा करते हैं, तो तमाम मुसलमानों से यह अपील की जाती है कि जो नई नई रस्म में नए नए विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है इससे बचे, नहीं तो अल्लाह पाक नाराज हो जाएगा ओर अल्लाह से हमें अपने गुनाहों की तौबा करनी चाहिए।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..


UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.