
डॉ. आदिल मेरठ के अस्पताल में करता था काम, PC- Patrika
सहारनपुर : कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपुरा का रहने वाला डॉ. आदिल सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में काम करता था। अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज से नौकरी छोड़कर यहां पर नौकरी कर रहा था और गुपचुप तरीके से अपना आतंकी एजेंडा आगे बढ़ा रहा था।
डॉ. आदिल अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में नौकरी करता था। 7 नवंबर को जिस समय उसे पकड़ा गया अचानक हलचल पैदा हो गई। पुलिस और एटीएस से लेकर अन्य खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई। एजेसियां डॉ. आदिल से जुड़े नेटवर्क खंगालने में जुट गई। जांच में सामने आया है कि आदिल ज्यादातर जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के रहने वाले लोगों के संपर्क में था।
आसपास के लोगों ने बताया डॉ. आदिल, जिस मकान में रहता था। वह जाकिर का है। यह मकान डॉ. आदिल के दोस्त डॉ. बाबर ने उसे दिलवाया था। लोगों का कहना है कि डॉ. आदिल किसी से मतलब नहीं रखता था। वह सिर्फ और सिर्फ अपने लोगों से ही मिलता था। उसके मकान के बाहर रात में 4 से 5 गाड़ियां खड़ी रहती थीं। उससे मिलने कौन आता था, यह लोग कौन थे। इस मामले की पूरी जानकारी सुरक्षा एजेंसियां जुटा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर 15 लोग हैं जो डॉ. आदिल से मिलते-जुलते थे। डाक्टर आदिल अधिकतर आनलाइन ही खाना मंगवाता था।
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। हाई अलर्ट जारी है। जिले में खुफिया एजेंसियों ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आदिल के तीन करीबियों को एटीएस ने उठाया है, जिनसे गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
चार अक्टूबर को डॉ. आदिल की शादी जम्मू कश्मीर में हुई थी। डॉ. आदिल की शादी डॉ. रुकैया से हुई है। इस शादी में सहारनपुर के फेमस अस्पताल का स्टाफ भी गया था, लेकिन फेमस अस्पताल के मालिक मनोज को नहीं बुलाया गया था।
सूत्रों की मानें तो आदिल पश्चिमी यूपी में अपना खुद का नेटवर्क तैयार करने की मंशा पाले हुए था। आदिल को लेकर सबसे अहम जानकारी यह भी सामने आयी है कि वह जहां पर नौकरी करता था और जिस मकान में रहता था। उसके आसपास किसी से भी ज्यादा बोलचाल नहीं रखता था, लेकिन इस दायरे से निकलने के बाद वह पूरी तरह से सक्रिय रहता था। आशंका जताई जा रही है कि वह ऐसा इसलिए करता था कि किसी को उस पर शक न हो।
Updated on:
12 Nov 2025 09:07 pm
Published on:
12 Nov 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
