28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: महबूबा मुफ्ती ने मुस्लिम महिलाओं के बिकनी और बुर्का पहनने पर किया ट्वीट तो नाराज हो गए देवबंदी आलिम

खबर की मुख्य बातें- -महबूबा मुफ्ती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया -देवबंदी आलिम ने मुफ्ती के ट्वीट को निराधार बताया है -आलिम ने कहा कि ये मुफ्ती महबूबा की अपनी सोच है

2 min read
Google source verification
mehbooba mufti

PDP नेता महबूबा मुफ्ती ने मुस्लिम महिलाओं के बिकनी और बुर्का पहनने पर किया ट्वीट तो नाराज हो गए देवबंदी आलिम

देवबन्द/सहारनपुर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के ट्वीट के बाद देवबंदी आलिम ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मुफ्ती के ट्वीट को निराधार बताया है। दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं की अपनी मर्जी है कि वो बुर्का पहने या बिकनी।

यह भी पढ़ें : नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने कहा, वो तो…

इस पर देवबंदी आलिम नाराज हो गए। जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आलिम ने कहा कि ये मुफ्ती महबूबा की अपनी सोच है, लेकिन मुस्लिम महिलाओं के लिए बुर्का ही जरूरी है। बिकनी या और पहनावे की शरियत व इस्लाम भी इजाजत नहीं देता है।

यह भी पढ़ें : यूपी में पाकिस्तानी के नाम कर दी 900 करोड़ रुपये की संपत्ति, जानिए क्यों

उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती साहिबा ने जो फरमाया है वह उनकी अपनी एक बात है कि जो मुसलमान औरत बुर्का पहनने या कमीज पहने या बिकनी पहने, यह उसकी अपनी मर्जी है। लेकिन इस्लाम में, औरत के लिए जो एक निवास है उसमें उसका पूरा शरीर ढका होना चाहिए। उसके बदन का यह लाजिम है, शरीयत में बिकनी पहनना जायज नहीं है। इस तरीके से और कोई निवास जिसमें बदन खुला हुआ हो, उसका पहनना इस्लाम व शरीयत में इजाजत नहीं है।