
सहारनपुर/देवबंद। नगर में शरारती तत्वों की करतूत की देवबंद आलीम ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस पवित्र महीने रमजान में कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे के लिए दुआऐ कर रही हैं। वहीं शरारती तत्वों ने नगर के एक मोहल्ले की सडक पर आई लव यू कोरोना लीखकर नारेबाजी की, वह बहुत ही गलत है।
देवबंद आलीम मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे मुल्क व भारत सरकार की तरफ हर मुनकीन कोशिश की जा रही है कि किस तरीके से इस कोरोना कि बीमारी से लडा जाये और इसका खातमा किया जाये। ऐसे हालात मे कुछ शरारती तत्वों ने सड़क के ऊपर कोरोना आई लव यू लिखा। जिसकी सोशल मीडिया पर कुछ फोटो व वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि उलमा-ए-हिन्द की तरफ से मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं। ऐसी हरकते नहीं करनी चाहिए। जबकी तमाम भारतीय मिलकर इस कोरोना जैसी बिमारी के खातमे के लिए जुटे हुए हैं और इस आस मुबारक रमजान के महीने में इस कोरोना जैसी बिमारी के खातमे के लिये दुआ कर रहे हैं। इस नाजुक हालात मे जिन लोगों ने भी इस तरह की हरकत की है, इस पर जीतनी भी निंदा की जाये कम है।
Updated on:
28 Apr 2020 07:21 pm
Published on:
28 Apr 2020 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
