27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना I LOVE YOU लिखने वालों के बारे में देवबंदी आलीम ने कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही चर्चा

Highlights: -शरारती तत्वों ने सड़क पर कोरोना आई लव यू लिख दिया था -पुलिस के पहुंचने पर सभी फरार हो गए -सोशल मीडिया पर इसकी फोटो व वीडियो वायरल हो रही है

less than 1 minute read
Google source verification
photo6140872479963457849.jpg

सहारनपुर/देवबंद। नगर में शरारती तत्वों की करतूत की देवबंद आलीम ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस पवित्र महीने रमजान में कोरोना जैसी बीमारी के खात्मे के लिए दुआऐ कर रही हैं। वहीं शरारती तत्वों ने नगर के एक मोहल्ले की सडक पर आई लव यू कोरोना लीखकर नारेबाजी की, वह बहुत ही गलत है।

यह भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 5 और केस आए सामने, 134 पहुंची मरीजों की संख्या

देवबंद आलीम मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे मुल्क व भारत सरकार की तरफ हर मुनकीन कोशिश की जा रही है कि किस तरीके से इस कोरोना कि बीमारी से लडा जाये और इसका खातमा किया जाये। ऐसे हालात मे कुछ शरारती तत्वों ने सड़क के ऊपर कोरोना आई लव यू लिखा। जिसकी सोशल मीडिया पर कुछ फोटो व वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: निजी डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इलाके फैली दहशत

उन्होंने कहा कि उलमा-ए-हिन्द की तरफ से मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं। ऐसी हरकते नहीं करनी चाहिए। जबकी तमाम भारतीय मिलकर इस कोरोना जैसी बिमारी के खातमे के लिए जुटे हुए हैं और इस आस मुबारक रमजान के महीने में इस कोरोना जैसी बिमारी के खातमे के लिये दुआ कर रहे हैं। इस नाजुक हालात मे जिन लोगों ने भी इस तरह की हरकत की है, इस पर जीतनी भी निंदा की जाये कम है।